क्या आपके पास भी हैं 100 रुपये के पुराने नोट? तो आप कमा सकते हैं 50 हजार रुपये

क्या आपके पास भी हैं 100 रुपये के पुराने नोट? तो आप कमा सकते हैं 50 हजार रुपये

नई दिल्ली: नोटबंदी (demonetisation) के बाद पुराने 100 रुपये के नए नोट मार्केट में आ चुके हैं। लेकिन अब भी कई लोगों को पास 100 के पुराने नोट हैं, इन नोटों का अब भी इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर आपके पास भी 100 के पुराने नोट रखे हैं तो अभी आपके पास शानदार मौका है 50 हजार कमाने का कैसे आइए जानते हैं।

दरअसल, आपको बता दें कि पुराने नोट की वैल्यू इस समय 50 हजार रुपये है। इस स्थिति में अगर आपके पास 100 रुपये के पुराने नोट पड़े हैं तो आप उन्हें बेचकर 50 हजार रुपये कमा सकते हैं। कैसे बेचना है आइए जानते हैं-

ऑनलाइन बेच कर कमाएं पैसे

आप इस नोट को ऑनलाइन इंडियामार्ट, शॉपक्लूज और मरुधर आर्ट्स पर इन नोटों को घर बैठे अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं। इंडियामार्ट पर 100 रुपये के इस नोट की वैल्यू 50 हजार रुपये तक है। बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस नोट की टाइम पीरियड 19th सेंचुरी, मैटेरियल- पेपर, सीरियल नंबर- 6C*989013 और item code- 161439066 होनी चाहिए।

वैष्णो देवी के 5 और 10 रुपए वाले सिक्कों से भी करें कमाई

अगर आपके पास माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के 5 और 10 के सिक्के हैं तो भी आप इन सिक्कों को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। बता दें इन सिक्कों को साल 2002 में जारी किया गया था। माता रानी की तस्वीर होने के कारण लोग इन सिक्कों को काफी लकी मान रहे हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password