Poisonous Non-Veg UP News: पशुओं को जहर देकर मारने के और होटल और ढाबों में बेचने के आरोप में पुलिस ने गिरोह को पकड़ा है.
पुलिस का कहना है कि गिरोह मुनाफे के लिए पशुओं को पहले जहर देकर मारता था, इसके बाद उसी का मीट बाजार और ढाबों में सप्लाई करता था.
पशुओं को जहर देकर मारने के और होटल और ढाबों में बेचने के आरोप में पुलिस ने गिरोह को पकड़ा#delhinews #nationalnews #bansalnews pic.twitter.com/oHkWc4zjzc
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 13, 2024
पुलिस ने गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पांच नामजद व अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस उनके गुप्त ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी ने क्या कहा?
हापुड़ की सीओ सिटी स्तुति सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो गाड़ियों में पशुओं का मीट सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू की थी.
इस दौरान दो गाड़ियों को पकड़ लिया, जिनमें से करीब आठ क्विंटल भैंस का मीट बरामद किया है. वहीं दो युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.
संबंधित खबर:
पकड़े गये युवकों ने अपने नाम सुमित पुत्र श्यामलाल निवासी मेरठ और शाकिब पुत्र राशिद निवासी अमरोहा बताए हैं.
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह पशुओं को पहले जहर देकर मारते थे, इसके बाद उसका मीट निकालकर हाइवे स्थित ढाबों और होटलों पर सप्लाई करते थे.
आरोपियों के कब्जे से हथियार बरामद
पुलिस ने दोनों आरोपियों के अलावा फरार शेखर ठेकेदार व उसके भाई विनय निवासीगण हापुड़, चांद पहलवान निवासी हापुड़, सौरव जाटव निवासी मेरठ, भूषण ठेकेदार निवासी हापुड़ के साथ ही पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित 307, 429 आदि धाराओं में केस दर्ज किया है.
संबंधित खबर:
पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से भैंस का 8 क्विंटल मांस, पशु कटान के उपकरण, एक तमंचा, एक कारतूस व दो गाड़ियां बरामद की हैं.
ये भी पढ़ें: