Advertisment

Best Bed Excercise: आप भी करते है जिम जाने के लिए आलस, बिस्तर पर ही करें ये 3 खास एक्सरसाइज

अगर आप भी खुद को फिट रखना चाहते है तो कही जाने की जरूरत नहीं आप बेड पर रहकर ही एक्सरसाइज कर सकते है।

author-image
Bansal News
Best Bed Excercise: आप भी करते है जिम जाने के लिए आलस, बिस्तर पर ही करें ये 3 खास एक्सरसाइज

Best Bed Excercise: उचित खानपान के साथ ही हर किसी के लिए एक्सरसाइज करना जरूरी होता है। हर कोई जिम जाने के लिए तैयार रहते है तो किसी को अपनी नींद प्यारी होती है वे आलस करते है। ऐसे में वजन बढ़ने की शिकायत हर किसी को होती है। अगर आप भी खुद को फिट रखना चाहते है तो कही जाने की जरूरत नहीं आप बेड पर रहकर ही एक्सरसाइज कर सकते है।

Advertisment

जो आपको फिट रखेगी तो वहीं पर फिजिकल एक्टिविटी होती रहती है।

1-लेग लिफ्ट एक्सरसाइज ( Leg Lift Exercise)

यहां पर बिस्तर पर एक्सरसाइज करने के लिए सबसे पहली एक्सरसाइज का नाम लेग लिफ्ट एक्सरसाइज आता है जिस दौरान आपको पैरों को 90 डिग्री कोण पर उठाना है और ऐसे ही सीधा रखना है। अगर आप पहली बार इस एक्सरसाइज को कर रहे है तो आप इसमें दीवार का सहारा भी ले सकते है। इस प्रकार लेटने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं।

How to Do Leg Lifts: 5 Ways to Strengthen Your Core

इसके अलावा इस एक्सरसाइज से  हमारी बॉडी का निचला हिस्सा मजबूत होता है, साथ ही वजन कम करने में भी मदद मिलती है। आप चाहे तो इस एक्टिविटी को रात में सोने से पहले भी कर सकते हैं जो शऱीर को आराम देता है।

2- बॉडी क्रंच एक्सरसाइज (Body Crunch Exercise)

दूसरी एक्सरसाइज में बॉडी क्रंच का नाम सामने आता है इसे करने के लिए आप सबले पहले बेड पर लेट जाएं और हाथ-पैरों को ऊपर की ओर स्ट्रेच करें, इसके बाद आप बॉडी को पुश करके घुटनों को छूने की कोशिश करें.

Advertisment

How To Do Cross Body Crunch ??? | WorkoutTrends.com

इस एक्सरसाइज को रोजाना करीब 10 मिनट करने से फैट बर्न होता है और एक्सट्रा कैलोरी भी कम होती है। इतना ही नहीं पेट, हाथ और जांघों की चर्बी को कम करने के लिए यह एक्सरसाइज खास होती है।

3-एयर साइकिलिंग (Air Cycling)

तीसरी एक्ससाइज इसमें एयर साइकिलिंग मानी जाती है अगर आप बाहर साइकिलिंग नहीं कर पाते है तो बिस्तर पर ही यह एक्सरसाइज कर लें। इसे करने के लिए आप बेड पर लेट जाएं और 90 डिग्री के एंगल पर पैरों को उठाएं. कम से कम रोजाना 10 मिनट के लिए ऐसा करें और फर्क देखें.

Air Cycling - YouTube

ये भी पढ़ें

Bigg Boss 17: गैर कानूनी पोस्ट हो रहा बिग बॉस का कंटेंट, दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई कर आदेश किया जारी

Advertisment

Siddha Kunjika Stotram: नहीं कर पा रहे हैं दुर्गा सप्तशति का पाठ, तो जरूर करें परम कल्याणकारी सिद्ध कुंजिका स्तोत्र

Leo Twitter Review: कहीं ब्लॉकबस्टर तो कहीं डिजास्टर साबित हुई लियो, सोशल मीडिया पर मिला ये रिव्यू

Chhattisgarh Election 2023: पूर्व सीएम रमन सिहं बोले- कांग्रेस के पास नामांकन के लिए कोई बड़ा फेस नहीं

Advertisment
Diet for weight loss belly fat exercise Best Bed Excercise: burn fat exercises Dieting weight loss Fat Burn
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें