Deepawali Ke Upay: हर कोई चाहता है कि वो देवी लक्ष्मी और गणपति भगवान की कृपा पा सके और इसके लिए दिवाली पर विशेष पूजन किया जाता है। घर के कोने-कोने को चमका कर लोग अपने घर में भगवान आगमन की आस करते हैं। यदि भगवान प्रसन्न हो जाएं तो किस्मत चमकते देर नहीं लगती। इसलिए दिवाली पर भगवान की पूजा के साथ कुछ टोटके आपकी सोई हुई किस्मत को भी चमका सकते हैं। आइए जानें कौन से उपाय दिवाली की रात जरूर करें।
लाल किताब के अनुसार दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के बाद सभी कमरों में शंख और घंटी जरूर बजाएं। इसके अलावा दीपावली पर दीपक में लौंग डालकर जलाएं। इसके बाद उसी दीपक से हनुमानजी की आरती करें। फिर किसी हनुमान मंदिर में जाकर उस दीपक को रख आएं। मान्यता है कि ऐसा करने जातक और उसके परिवारीजनों पर आने वाले कष्ट टल जाते हैं। सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
लाल किताब के ये अचूक उपाय चमका देंगे किस्मत
1-दिवाली पर देवी लक्ष्मी की पूजा के बाद घर के कोने-कोने और मुख्यद्वार के बाहर शंख और घंटी जरूर बजाएं।
2-दिवाली पर एक दीपक जलाएं जिसमें सरसों का तेल डालें और एक लौंग पर एक दीपक जलाएं साथ ही उसमें लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। फिर किसी हनुमान मंदिर में जाकर उस दीपक को रख आएं।
3-भगवान शिव मंदिर में दिवाली की शाम जा कर शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं और ये चावल की संख्या कम 21 से कम न हो और ध्यान रखें कि चावल टूटे नहीं होने चाहिए।
4-दिवाली की रात जब देवी लक्ष्मी की पूजा करें तो उनकी पूजा में पीली कौड़ियां भी रख लें और पूजा के बाद इसे आप अपने तिजोरी में लाल कपड़े में बांध कर रख लें।
5-दिवाली की शाम किसी भी मंदिर में जा कर झाड़ू का दान करें ये उपाय आपके घर की दरिद्रता को दूर कर देगा।
6-दिवाली के दिन महालक्ष्मी का मंदिर गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती का दान करें। ये उपाय आप पर देवी लक्ष्मी की कृपा की बरसात कर देगा।
ये भी पढ़ें:
Terrorist Attack In Pakistan: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, एयरबेस में घुसे आतंकवादी
Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप से मची तबाही, अब तक 250 लोगों की गई जान, भारत में भी लगे तेज झटके
Earthquake In Nepal: पीएम मोदी ने नेपाल में भूकंप के कारण हुए नुकसान पर जताया दुख, मदद का दिया भरोसा