/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/israel-1-1.jpg)
Israel Hamas War: इजरायल के विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी करते हुए कहा है कि मुस्लिम देशों की यात्रा से फिलहाल परहेज करें। आगे कहा गया है कि इजरायली नागरिक खतरे में है।
बयान में कहा गया है कि अग्रिम सूचना तक किसी भी मध्य पूर्व के देश या अरब देश, तुर्की, मिस्र, जॉर्डन, बहरीन, मोरक्को और यूएई की यात्रा से बचें। इसके अलावा मलेशिया, बांग्लादेश, इंडोनेशिया जैसे मुसलिम बहुल देशों की यात्रा ना करने के लिए भी कहा गया है।
मिस्र ने किसी भी समय रफाह क्रॉसिंग को बंद नहीं किया: अब्देल फतह अल-सिसी
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने काहिरा शांति शिखर सम्मेलन के उद्घाटन पर अपना भाषण शुरू कर दिया है। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में रफाह क्रॉसिंग को संचालित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ सहमत हुए हैं।
अल-सिसी ने कहा कि मिस्र ने किसी भी समय रफाह क्रॉसिंग को बंद नहीं किया। उन्होंने कहा कि फलीस्तीन पर इजरायल की बार-बार की गई बमबारी ने मानवीय एजेंसियों को एन्क्लेव तक पहुंचने से रोक दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें