Advertisment

Air Conditioner Side Effects:भूलकर भी धूप से आने के तुरंत बाद एसी के सामनें न बैठे, हो सकती हीट स्ट्रोक की समस्या

Air Conditioner Side Effects: जैसा कि आप जानतें है नौतापा की शुरुआत हो गयी है. मन जाता है की मई के महीने में नौतापा के इन दिनों में रोहिणी नक्षत्र के कारण तापमान बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आप भी घर से बाहर जातें होंगे.

author-image
Manya Jain
Air Conditioner Side Effects:भूलकर भी धूप से आने के तुरंत बाद एसी के सामनें न बैठे, हो सकती हीट स्ट्रोक की समस्या

Air Conditioner Side Effects: जैसा कि आप जानतें है नौतापा की शुरुआत हो गयी है. मन जाता है की मई के महीने में नौतापा के इन दिनों में रोहिणी नक्षत्र के कारण तापमान बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आप भी घर से बाहर जातें होंगे.

Advertisment

कई बार हम चिल-चिलाती धूप में से आकर हम सीधा एसी या कूलर के सामनें बैठ जाते हैं. एसी या कूलर की हवा से भले ही हमारे शरीर को ठंडक मिल जाए. लेकिन ऐसा करने से आपकी तबियत और भी ख़राब हो सकती है.

क्योंकी धूप की वजह से हमारे शरीर का तापमान बढ़ जाता है. जिसके बाद हम तुरंत एसी या कूलर के सामने बैठ जाते हैं जिससे हमारा शरीर तापमान में गिरावट सेहन नहीं कर पता है.

इससे आपको सिरदर्द, उलटी जैसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

तापमान का अचानक बदलाव

AC में ठंडक से बाहर की तेज गर्मी में जाने से शरीर को तापमान के अचानक बदलाव का सामना करना पड़ता है। इससे शरीर का तापमान संतुलन बिगड़ सकता है और कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।

Advertisment

क्‍या आपके शरीर का तापमान भी हमेशा रहता है ज्‍यादा? जानें क्‍या हैं इसके  कारण | high body temperature causes in hindi | OnlyMyHealth

सिरदर्द: तापमान के तेजी से बदलने के कारण सिरदर्द हो सकता है।

चक्कर आना: अचानक तापमान परिवर्तन से चक्कर आना सामान्य है।

बेहोशी: गंभीर मामलों में व्यक्ति बेहोश भी हो सकता है।

त्वचा संबंधी समस्याएं

AC की ठंडी हवा से निकलकर सीधे धूप में जाने से त्वचा को भी नुकसान हो सकता है।

त्वचा संबंधी समस्याओं को कहें बाय-बाय - India TV Hindi

सनबर्न: ठंडी त्वचा पर अचानक तेज धूप पड़ने से सनबर्न हो सकता है।

डिहाइड्रेशन: AC की हवा त्वचा को सुखा देती है, जिससे बाहर की गर्मी में जाने पर डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है।

रेस्पिरेशन समस्याएं

AC से निकलने के तुरंत बाद गर्म और प्रदूषित हवा में जाने से श्वसन तंत्र पर असर पड़ सकता है।

Advertisment

साँस लेने की समस्याओं को समझना: लक्षण, जोखिम कारक, निदान और उपचार | नारायण  स्वास्थ्य

सांस लेने में कठिनाई: अचानक गर्मी और धूल-मिट्टी के संपर्क में आने से सांस लेने में कठिनाई हो सकती है।

एलर्जी: बाहरी प्रदूषक एलर्जी को ट्रिगर कर सकते हैं, जिससे छींक आना, खांसी या आंखों में पानी आ सकता है।

दिल की समस्याएं

Heart Attack Symptoms: हार्ट अटैक से पहले दिल देता है ये संकेत, इन लक्षणों  को न करें अनदेखा - Heart Attack Symptoms Heart gives these signals before  heart attack do not ignore

तापमान में अचानक बदलाव से दिल पर भी प्रभाव पड़ सकता है।

हृदय गति का बढ़ना: गर्मी में निकलते ही हृदय गति बढ़ सकती है, जो हृदय रोगियों के लिए खतरनाक हो सकता है।

Advertisment

ब्लडप्रेशर में उतार-चढ़ाव: AC की ठंडक और बाहर की गर्मी के कारण रक्तचाप में तेजी से बदलाव हो सकता है।

हीट स्ट्रोक (लू लगना)

लू लग जाए तो क्या करें और क्या नहीं? जानें हीट स्ट्रोक से कैसे पाएं छुटकारा  | what to do and avoid in heat stroke know from expert in hindi |  OnlyMyHealth

एसी से निकलकर सीधे धूप में जाने से शरीर को अचानक तापमान में भारी अंतर का सामना करना पड़ता है। इससे हीट स्ट्रोक या लू लगने की संभावना बढ़ जाती है। इसके लक्षणों में सिरदर्द, चक्कर आना, उल्टी आना, कमजोरी महसूस होना, और कभी-कभी बेहोशी भी शामिल हो सकते हैं।

अगर आप भी गर्मी से होनी वाली समस्याओं से बचना चाहते हैं तो आप इस नीचे दिए गए आर्टिकल को जरूर पढ़ें

Sugarfree Summer Drinks: मेहमानों को कोल्ड्रिंक्स पिलाकर हो गए हैं बोर, तो घर पर 5 मिनट में बनाएं ये आसान समर ड्रिंक्स

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें