July Tourist Destinations: अगर आप जुलाई में कहीं घुमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत के हीं कुछ बेहतरीन और खूबसूरत जगहों को अपने प्लान में शामिल कर सकते हैं। जुलाई माह में भारत की ज्यादातर जगहों का मौसम सुहावना होता है। ऐसे मौसम में घूमने-फिरने का अलग ही मजा होता है। तो अगर आप भी इस मौसम में घूमने का प्लान कर रहे हैं और कहां जाएं ये सोच रहे हैं। तो आपको कुछ जगह के बारे में बताएंगे जहां आप अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ जाकर लाइफटाइम मेमोरी क्रिएट कर सकते हैं।
1. ऊटी
यह तमिलनाडु राज्य के नीलगिरी के पहाड़ियों में बसा एक खूबसूरत जगह है। जो जुलाई में घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है। वैसे तो यहां पूरे साल पर्यटक आते रहते हैं, लेकिन मानसून के दौरान भीड़ कुछ ज्यादा बढ़ जाती है। ऊटी को पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। यहां की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता आपके ट्रिप को यादगार बना देगी।
2. लोनावला
मानसून के दिनों में लोनावाला का एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है, इस जगह को पार्टनर और दोस्तों के साथ घूमने के लिए एकदम परफेक्ट माना जाता है। यहां भुशी डैम, भजा गुफाएं, रायवुड झील और राजमाची फोर्ट घूमने लायक बेहतरीन जगहें हैं।
3. गोवा
वैसे तो गोवा आप अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ कभी भी जा सकते हैं लेकिन जुलाई में पार्टनर संग घूमने के लिए गोवा भारत के खूबसूरत जगहों में से एक है। गोवा में कई नाइट क्लब, समुद्र तट और कई सारे बार हैं, जहां जाकर आप अपने ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। गोवा में बागा बीच, कलंगुट बीच, मॉरजिम बीच हैं, जो खूबसूरती से भरपूर हैं। इसके अलावा गोवा के चर्च भी बहुत मशहूर हैं, दूधसागर वॉटरफॉल है, जहां जाना न भूलें। यहां आप साइकिल या स्कूटी रेंट पर लेकर इत्मीनान से एक्सप्लोर कर सकते हैं।
4. माथेरान हिल
माथेरान हिल काफी खूबूसरत जगहों में से एक है, यह हिल महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट पर स्थित है। यहां आप अपने पार्टनर संग रोमांटिक पल बिता सकते हैं और शहरों के शोर-शराबे से बहुत दूर सुकून के पल भी बिता सकते हैं। माथेरान आकर टॉय ट्रेन की सैर करें। इसके अलावा यहां प्रबलगढ़ किले के दीदार करना अपने में एक अलग अनुभव है, वैसे यहां स्थित चालोंट झील भी जा सकते हैं।
5. दार्जिलिंग
जुलाई महीने में घूमने की जगहों में आप दार्जिलिंग को नहीं शामिल किए तो आप बहुत महत्वपूर्ण जगह को भूल रहे। दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर में पूर्वी हिमालय की तलहटी में समुद्र तल से 2134 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पश्चिम बंगाल का एक खुबसूरत हिल स्टेशन है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन विभिन्न बौद्ध मठों, हिमालय की आकर्षित चोटियों और मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्राकृतिक सुन्दरता से घिरा हुआ है, जो इसे जुलाई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। बारिश के मौसम में दार्जिलिंग घूमना सच में बेहद शानदार एक्सपीरियंस होता है।
ये भी पढ़ें:-
Nifty & Sensex: सेंसेक्स 65,000 के पार, निफ्टी 19,200 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर
Latest Samsung Smartphone: लॉन्च होने से पहले इस स्मार्टफोन की जानकारी लीक, जानें फीचर्स
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में मिलेगी फ्री वाईफाई सुविधा, सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने की घोषणा
Amebiasis Infection: क्या होती अमिबियासिस की बीमारी, बारिश के मौसम में कैसे रखें इससे बचाव
india trp, goa trip, best tourist places for july, july month trip, best places in indian for travel, trip with partner, trip with friend, darjeeling trip, lonavala trip, matheran hill, about ooty in hindi