/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/5tgbaaaaaaaaaaaaaaaaa.jpg)
Fake Sample Papers: फर्जी वेबसाइटे बनाकर कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों को गलत सैंपल पेपर बेचे जाने को लेकर CBSE ने एडवाइजरी जारी की। बोर्ड का कहना है कि कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म CBSE के साइट होने का दावा कर नकली सैंपल पेपर बेचने का धंधा कर रहे है और इसके लिए पैसे भी वसूले जा रहे है।
CBSE की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक वेब लिंक बनाया गया है जिसमें कहा गया है कि सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 की अंतिम परीक्षा के लिए 30 सैंपल पेपर प्रसारित किए हैं और परीक्षा में प्रश्न इन पेपरों से पूछे जाएंगे। पोर्टल छात्रों से पेपर डाउनलोड करने के लिए एक निश्चित राशि की भी मांग करता है।
केवीएम स्कूल के प्रिंसिपल और लुधियाना जिले के सीबीएसई समन्वयक एपी शर्मा ने बताया कि फर्जी साइटों के निर्माण का इरादा पैसा कमाना है। इस काम में वे सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुसार सैंपल पेपर का पैटर्न न होने वाले पेपर बेचते है।
छात्र समुदाय में जागरूकता की कमी
सीबीएसई समन्वयक का कहना है कि सर्च इंजन कई ऐसे प्लेटफॉर्म दिखाते हैं जो दावा करते हैं कि उनके द्वारा पेश किए जा रहे सैंपल पेपर से प्रश्न पूछे जाएंगे, जो पूरी तरह से भ्रामक और अवैध है। ऐसे में छात्रों को केवल सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइटों पर भरोसा करने की सलाह दी जाती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें