Advertisment

DMRC Travel App: Metro में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, टोकन-कार्ड की झंझट हुई खत्म

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम है 'DMRC Travel' APP।

author-image
Bansal News
DMRC Travel App: Metro में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, टोकन-कार्ड की झंझट हुई खत्म

DMRC Travel App: राजधानी दिल्ली के वासियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी खुशखबरी दी है जहां पर दिल्ली मेट्रो में सफर करना अब आसान हो जाएगा। यहां पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम है 'DMRC Travel' APP। इसके जरिए टोकन और कार्ड के साथ रखने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

Advertisment

जानिए कैसा है DMRC Travel?

आपको बताते चलें, 'DMRC Travel' ऐप को DMRC के मेनेजिंग डायरेक्टर Dr. Vikas Kumar ने लॉन्च किया है. इसका इस्तेमाल यात्री दिल्ली के हर मेट्रो स्टेशन पर कर सकेंगे। इस ऐप की बात की जाए तो, यूजर्स मोबाइल से ही टिकट खरीदकर मेट्रो में एंटर कर सकेंगे। वहीं पर इतना ही नहीं अब घंटों यात्रियों को काउंटर्स और वेंडिंग मशीन के सामने खड़ा नहीं होना पड़ेगा।

बात करें तो, इस ऐप पर आपको कई सारे Payment Methods मिलते हैं, जैसे कि UPI, Credit/Debit Cards और Wallets. इसकी मदद से पैसेंजर्स के पास जो पेमेंट का ऑप्शन होगा, वो उससे पेमेंट कर सकेंगे. इसके अलावा, इस ऐप में पैसेंजर्स के लिए कई सारे फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे कि ट्रेवल प्लानर, फेयर कैलकुलेटर, स्टेशन इंफॉर्मेशन और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज. इसमें आपको आपके रूट की डेस्टीनेशन और इंटरचेंज स्टेशंस के बारे में भी पता चल जाएगा।

जानि कैसे कर सकेगें ऐप का प्रयोग

आपको बताते चलें,DMRC Travel ऐप से मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए आसान हो जाएगा। इसके लिए आप ऐप के जरिए ऐसे टिकट बुक कर पाएंगे।

Advertisment

Step 1: सबसे पहले ऐप स्टोर पर जाए, वहां "DMRC Travel App" सर्च करें और इंस्टॉल कर लें.

Step 2: अब ऐप ओपन करें, उसमें अकाउंट बनाएं. अकाउंट यूज करने के लिए Gmail और Facebook का इस्तेमाल करें.

Step 3: अब ऐप में लॉग-इन करें और Menu में "Book Ticket" ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

Advertisment

Step-4: अब अपने डेस्टीनेशन स्टेशन को चुने और “Book Ticket” पर क्लिक करें. इसमें आपको टिकट प्राइस, स्टॉप्स के नंबर और जर्नी टाइम नजर आ जाएगा.

Step 5: अब जितनी टिकट चाहिए उन्हें सेलेक्ट करें और बुक कर लें.

Step 6: डेस्टीनेशन, पिक अप लोकेशन, नंबर ऑफ टिकट और पैसे चेक करके पर्चेज को कन्फर्म करें.

Step 7: अब किसी भी पेमेंट मेथड से पेमेंट करें, जिसमें आपको debit/credit कार्ड, नेट बेंकिंग और UPI का ऑप्शन नजर आएगा.

Advertisment

इन सभी प्रोसेस को फॉलो करने के बाद App में Mobile QR ticket जनरेट हो जाएगी. अब इस टिकट को AFC यानि Automatic Fare Collection गेट पर एंट्री करने और बाहर निकलने के दौरान शो करें।

पढ़ें ये खबर भी-

Ishq Next Door: आ रही है नताशा भारद्वाज की अगली वेब सीरीज़, लव ट्राएंगल पर है बेस्ड

Jagdalpur Naxalite News: शिक्षा दूतों के लिए काल दूत बन रहे नक्सली, यहां पढ़िए पूरी खबर…

Corona Case Update: देश में कोविड-19 के 40 नए मामले आए सामने

Tomato Hike Price: आसमान तक पहुंचे टमाटर के दाम, अगले 15 दिनों में फिर बढ़ेंगी कीमत यहां

latest news in hindi Metro Delhi Metro DMRC Delhi Metro News Delhi Metro Rail Corporation Managing Director Delhi Metro QR Code DMRC mobile app DMRC TRAVEL Dr. Vikas Kumar Metro mobile QR tickets Metro new ticket format ticket counters/vending machines
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें