Darul uloom website ban: दारूल उलूम की वेबसाइट पर लगी रोक, इन फतवों की वजह से लगा बैन

सहारनपुर। उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारूल उलूम की आधिकारिक वेबसाइट पर सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने रोक लगा दी है।
क्या है पूरा मामला
पिछले कई दिनों से गोद लिये बच्चे को लेकर दिये गये फतवे को देखते हुए एक व्यक्ति ने राष्टीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) मे शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर आयोग ने सहारनपुर के जिलाधिकारी को इस मामले मे जांच करने के आदेश जारी किये थे। मामले पर संज्ञान लेते हुए सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जांच पूरी होने तक दारूल उलूम देवबंद की वेबसाइट पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं। गौरतलब है कि दारूल उलूम की वेबसाइट पर बच्चों को गोद लेने, गोद लिये बच्चे को संपत्ति में कानूनी अधिकार संबंधी फतवे हैं। इसे लेकर एनसीपीसीआर ने सहारनपुर के जिलाधिकारी को नोटिस देकर जांच करने के आदेश दिये हैं।
0 Comments