Advertisment

DJCA ने एयर इंडिया पर लगाया 30 लाख रुपये का जुर्माना, जानें वजह

DJCA ने एयर इंडिया पर लगाया 30 लाख रुपये का जुर्माना, जानें वजह DJCA imposed a fine of Rs 30 lakh on Air India, know the reason sm

author-image
Bansal News
DJCA ने एयर इंडिया पर लगाया  30 लाख रुपये का जुर्माना, जानें वजह

नई दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए ने एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के दौरान एक यात्री के कथित तौर पर महिला सहयात्री पर पेशाब करने की घटना के संदर्भ में एयरलाइन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि उस विमान के प्रमुख पायलट (पायलट इन कमांड) का लाइसेंस भी तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही उसने कहा कि 26 नवंबर, 2022 को हुई इस घटना के संदर्भ में अपने कर्तव्यों के निर्वहन में विफल रहने पर एयर इंडिया की उड़ान सेवा निदेशक पर भी तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Advertisment

डीजीसीए के संज्ञान में यह मामला चार जनवरी को आने पर एयर इंडिया को नोटिस जारी किया गया था। नियामक ने एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई विभिन्न मानदंडों के उल्लंघन के लिए की है। यह घटना पिछले साल 26 नवंबर की है। एयर इंडिया की न्यूयॉर्क- दिल्ली उड़ान के दौरान शंकर मिश्रा नाम के एक यात्री ने कथित तौर पर एक महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया था।

एयर इंडिया ने एक दिन पहले मिश्रा को चार महीने के लिए एयरलाइन में यात्रा करने से प्रतिबंधित कर दिया था। इसके पहले एयरलाइन ने 30 दिनों की यात्रा पाबंदी लगाई थी। यह मामला चर्चा में आने के बाद मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब वह न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। डीजीसीए ने कहा कि उसके नोटिस पर एयरलाइन प्रबंधन की तरफ से भेजे गए जवाब की समीक्षा की गई और यह कदम उठाने का फैसला किया गया।

india air india air india flight Air India news air india business class air india 787 air india cabin crew air india flight drunk woman air india passenger drubk man in air india flight drunk woman video air india flight man urinate in air india flight man urinate on female in air india new york-delhi air india flight air india urination air india pee air india pee gate air india peeing shankar mishra air india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें