Advertisment

Dizziness Reasons : क्या बिस्तर से उठते ही आपके साथ भी होता है कुछ यूं, न करें नजर अंदाज, हार्ट अटैक के हो सकते हैं संकेत

author-image
Preeti Dwivedi
Dizziness Reasons : क्या बिस्तर से उठते ही आपके साथ भी होता है कुछ यूं, न करें नजर अंदाज, हार्ट अटैक के हो सकते हैं संकेत

नई दिल्ली। Dizziness Reasons:आपने अक्सर ऐसा देखा होगा कि बिस्तर से उठते ही लोगों को एकदम चक्कर आने लगते हैं। health अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो आपको एलर्ट हो जाना चाहिए। lifestyle क्योंकि इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। तो चलिए विशेषज्ञ से जानते हैं ऐसा क्यों होता है।

Advertisment

हार्ट अटैक का हो सकता है संकेत —
अगर आपको भी सुबह के समय चक्कर आते हैं, तो आपको पहली फुरसत में एलर्ट हो जाना चाहिए। क्योंकि ये आपके लिए हार्ट अटैक आने का संकेत भी हो सकता है। वो इसलिए होता यूं है ​ि दिल में गड़बड़ी होने के कारण ब्लड पंप नहीं हो पाता है। जिसके कारण चक्कर व्यक्ति को चक्कर आने लगते हैं। हार्ट अटैक आने के दौरान भी चक्कर आते हैं।

ब्लड प्रेशर का अचानक गिरना —
विशेषज्ञों की मानें तो अचानक चक्कर आने के पीछे आपका ब्लड प्रेशर हो सकता है। इसलिए जरूरी है ​कि जिन लोगों को लो बीपी की शिकायत रहती है वे अपना ब्लड शुगर मैनटेन रखने के लिए खानपान पर ध्यान दें।

हार्ट की मासपेशियों का कमजोर होना —
चक्कर आने का एक दूसरा कारण हार्ट की मासपेशियों का कमजोर होना हो सकता है। दिल की मांसपेशियां सख्त और कमजोर होने पर वह हार्ट में कम खून फेंकने लगता है। जिसके कारण चक्कर आने की समस्या हो सकती है।

Advertisment

पानी की कमी से चक्कर आना
चक्कर आना के पीछे शरीर में डिहाईड्रेशन भी हो सकता है। एक बहुत ही सामान्य कारण है। जिससे चक्कर की समस्या हो सकती है।

इन कारणों से भी आ सकते हैं चक्कर —

  • हीट एग्जॉक्शन
  • खून की कमी
  • असामान्य धड़कन
  • मल्टीपल स्क्लेरोसिस
  • इंफेक्शन
  • एंग्जायटी डिसऑर्डर
  • बेनाइन पोजीशनल वर्टिगो
  • कान में पानी भरना
causes of dizziness dizziness dizziness causes dizziness causes in hindi dizziness in bed dizziness in morning dizziness-reasons lightheadedness causes why do we faint
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें