/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/diwali-sms-29-sep.jpg)
नई दिल्ली। दीपावली नजदीक Diwali Wishes in Hindi 2022 आ रही है। ऐसे में सभी कुछ दिन पहले से ही दीपावली की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो जाता है। आप यहाँ अपने दोस्तों या सगे सम्बन्धियों को दिवाली विश करने के लिए दिवाली के SMS या कोट्स ढूंढ रहे हैं| तो हम आपके लिए लाये है Diwali Wishes in Hindi का विशाल कलेक्शन। जिसमें आप अपनी पसंद के अनुसार Diwali Message चुनिए और भेज दीजिये अपने दोस्तों और करीबियों को।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/diwali-1-.jpg)
ये रहे कुछ खूबसूरत से संदेश।
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं
सेहत मैं चार चाँद लगायें
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं
आप उस से भी ऊपर जाएँ
दीवाली की शुभकामनायें
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/diwali-2.jpg)
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ
आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो
** शुभ दीवाली **
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/diwali-3.jpg)
आई आई दिवाली आई
साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी
धूम मचाओ मौज मनाओ
आप सभी को दिवाली की बधाई
शुभ दीवाली
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/diwali-4.jpg)
जगमग थाली सजाओ,मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/diwali-5.jpg)
है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार..
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/diwali-6.jpg)
रोशन हो जाए घर आपका
सज उठे आपकी पूजा की थाली
दिल में यही उमंग है मेरे
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/diwali-7.jpg)
दीवाली के इस मंगल अवसर पर
आप सभी के मनोकामना पूरे हो
खुशियाँ आपके कदम चूमे
इसी कामना के साथ आप सभी को
दीवाली की ढेरो बधाइयाँ।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/diwali-8.jpg)
दीपावली का यह पावन त्यौहार
जीवन में लाये खुशियाँ अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार!!
सपरिवार दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/diwali-9.jpg)
कुमकुम भरे कदमों से
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख संपाति मिले आपको अपार
दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार
॥शुभ दीपावली॥
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें