Advertisment

Diwali Wishes in Hindi 2021 : आइए इन खूबसूरत मैसेजेस के साथ दें अपनों को दीपावली के संदेश

Diwali Wishes in Hindi 2021 : आइए इन खूबसूरत मैसेजेस के साथ दें अपनों को दीपावली के संदेशdiwali-wishes-in-hindi-2021-with-these-beautiful-messages-lets-give-the-message-of-diwali-to-your-loved-ones

author-image
Preeti Dwivedi
Diwali Wishes in Hindi 2021 : आइए इन खूबसूरत मैसेजेस के साथ दें अपनों को दीपावली के संदेश

नई दिल्ली। दीपावली नजदीक Diwali Wishes in Hindi 2021 आ रही है। ऐसे में सभी कुछ दिन पहले से ही दीपावली की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो जाता है। आप यहाँ अपने दोस्तों या सगे सम्बन्धियों को दिवाली विश करने के लिए दिवाली के SMS या कोट्स ढूंढ रहे हैं| तो हम आपके लिए लाये है Diwali Wishes in Hindi का विशाल कलेक्शन। जिसमें आप अपनी पसंद के अनुसार Diwali Message चुनिए और भेज दीजिये अपने दोस्तों और करीबियों को।

Advertisment

ये रहे कुछ खूबसूरत से संदेश।

खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं ,
आप उस से भी ऊपर जाएँ ,
दीवाली की शुभकामनायें

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,
ये ही कामना है हमारी आप के लिए
*दीवाली की ढेरो शुभकामनाएं*

दीपक का पर्काश हर पल आपके जीवन मैं एक नयी रौशनी दे,
बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दीवाली के इस पवन अवसर पर ..
** शुभ दीवाली **

Advertisment

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे,खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार..

दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,
आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो ,
** शुभ दीवाली **

आई आई दिवाली आई,
साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई.
शुभ दीवाली

Advertisment

जगमग थाली सजाओ,मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ ,
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली

है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार.
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार..

रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली ,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली

Advertisment

दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी के मनोकामना पूरे हो,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को,
दीवाली की ढेरो बधाइयाँ ।

दीपावली का यह पावन त्यौहार ,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार ,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार ,
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!

सपरिवार दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें ।

कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपाति मिले आपको अपार ,
दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार ।
॥ शुभ दीपावली ॥

दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनियां उजालों से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो!
शुभ दीपावली !

दीप जलते जगमगाते रहें;
हम आपको आप हमें याद आते रहें;
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी;
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें!
शुभ दीपावली!

पल पल सुनहरे फूल खिले;
कभी ना हो, कांटो का सामना;
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे;
यही है, इस दीपावली, पर हमारी दिल से ‘शुभकामना’!
शुभ दीपावली!

पूजा की थाली, रसोंई में पकवान;
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान;
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान!
शुभ दीपावली!

दीवाली के इस मंगल अवसर पर ,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे
,इसी कामना के साथ आप सभी को
दिवाली की ढेरों बधाई .

खुशियाँ हों overflow,
मस्ती कभी न हों low,
दोस्ती का सरुर छाया रहे,
ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार

यह रहे मुहूर्त —
महा अमृत मुहूर्त — 4 नवंबर को रात 11:45 — 12:30 तक

दुकान में पूजन मुहूत —
स्वाती नक्षत्र — सुबह में 7:25 से 9:42

घर में पूजन मुहूर्त —
स्थिर लग्न — घर 6:11 से 8:7 मिनिट तक

चौघड़िया से —
लाभ चौघड़िया 12 से 1:30
शुभ चौघड़िया 4:30 से 6

bansal mp news bansal news today happy diwali Hindi News Channel MP mp news hindi bansal mp news today Diwali 2021 diwali happy diwali 2021 diwali ke upay diwali muhurt diwali per indra kuber diwali per kis muhurt me kate pooja diwali per kya karen kya nahi diwali per rangoli design gomti chakra ke upay kaise karen laxmi poojan kub karen maa laxmi ka poojan or laxmi poojan phoolon ki rangoli ruki huiy laxmi ke upay shri sukta ka paad #bansaldharamnews diwali message diwali special diwali status diwali wishes happy dipawali happy diwali facebook msg happy diwali greeting msg happy diwali msg happy diwali status happy diwali wishes happy diwali wishes msg
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें