Diwali Wishes 2023: कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है। और आज 11 नवंबर को छोटी दिवाली और अगले दिन 12 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी।
इस मौके पर सभी लोग भगवान की पूजन के बाद आपने बड़ों से आशीर्वाद लेते हैं और परिजनों और दोस्तों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं। नीचे दिए गए दिवाली शुभकामनां के सन्देश आप परिजनों और दोस्तों को भेज सकतें हैं।
“दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार “
“आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से,
खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में,
आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई,
हर एक घर में चमक की मस्ती छाई “
“गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है”
” दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार “
“हर दम खुशियां हो साथ,
कभी दमान न हो खाली,
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी दिवाली “
ये भी पढ़ें:
Narak Chaturdashi 2023: क्यों मनाई जाती है नरक चतुर्दशी, कैसे हुई इसकी शुरूआत, आइए जानते हैं
11 November History: बुरी घटनाओं के लिए इतिहास के पन्नों पर दर्ज है आज का दिन, जानें घटनाएं
Diwali Wishes 2023, Diwali Wishes, Wishes 2023, Diwali 2023, Diwali messag