/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/wrfjyzbh-nkjoj-1.webp)
Diwali Wealth Tips: धनतेरस से लेकर दिवाली तक के पांच दिन हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ और पवित्र माने जाते हैं। यह समय मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने और घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का सबसे उत्तम अवसर होता है। इस साल धनतेरस 18 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को मनाई जाएगी, 19 अक्टूबर को छोटी दिवाली (नरक चतुर्दशी) और 20 अक्टूबर को मुख्य दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। इसके बाद गोवर्धन पूजा और भाई दूज का पर्व आता है।
इन पवित्र दिनों में मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु और भगवान कुबेर की उपासना करने से घर में धन, सुख और समृद्धि आती है। आइए जानते हैं दीपोत्सव के दौरान किए जाने वाले कुछ खास और प्रभावी उपाय
1. गोमूत्र या गंगाजल का छिड़काव
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
गोमूत्र या गंगाजल का छिड़काव[/caption]
धनतेरस के दिन घर के मुख्य द्वार पर गोमूत्र या गंगाजल का छिड़काव करें। फिर दोनों ओर स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं। इससे घर की दरिद्रता, रोग और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और शुभता बनी रहती है।
2. श्री यंत्र की स्थापना
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
श्री यंत्र की स्थापना[/caption]
धनतेरस के दिन श्री यंत्र की स्थापना करके विधिवत पूजा करें। यह उपाय घर में धनवृद्धि, स्थिर समृद्धि और नकारात्मकता के नाश के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।
3. तुलसी की पूजा
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
तुलसी की पूजा[/caption]
धनतेरस से दिवाली तक प्रतिदिन तुलसी के पौधे की पूजा करें और दीपक जलाएं। ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है।
4. श्री सूक्त या लक्ष्मी अष्टक का पाठ
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
श्री सूक्त या लक्ष्मी अष्टक का पाठ[/caption]
इन पावन दिनों में रोज सुबह या शाम श्री सूक्त’ या ‘लक्ष्मी अष्टक’ का पाठ करें। इससे मां लक्ष्मी की स्थायी कृपा प्राप्त होती है और घर में धन, सौभाग्य और खुशहाली बनी रहती है।
5. दान का महत्व
[caption id="" align="alignnone" width="740"]
दान का महत्व[/caption]
धनतेरस से दिवाली तक गरीबों, जरूरतमंदों या पशु-पक्षियों को खाना, वस्त्र या धन का दान करें। विशेष रूप से धनतेरस, छोटी दिवाली और मुख्य दिवाली के दिन दान करना अत्यंत शुभ फलदायी माना गया है।
6. मंत्र जाप
[caption id="" align="alignnone" width="740"]
मंत्र जाप[/caption]
धनतेरस से दिवाली तक प्रतिदिन सुबह या शाम 108 बार“ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः” मंत्र का जाप करें। यह मंत्र मां लक्ष्मी की कृपा को स्थायी बनाता है और घर में धन, वैभव और शांति लाता है।
7. मां लक्ष्मी को अर्पण
[caption id="" align="alignnone" width="777"]
मां लक्ष्मी को अर्पण[/caption]
दिवाली की रात्रि में मां लक्ष्मी को कमल के फूल, मखाना और खीर अर्पित करें। यह उपाय मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है और घर में धन-समृद्धि की वृद्धि सुनिश्चित करता है।
धनतेरस से दिवाली तक ये छोटे-छोटे उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा आपके जीवन में स्थायी रूप से बस जाती है। इस दीपोत्सव पर घर में धन, सुख और शांति का दीप अवश्य जलाएं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें