Advertisment

Diwali Trending Kurti 2023: इस दिवाली वियर करें ये ट्रेंडिंग कुर्तियां, दिखेंगी सबसे ख़ास

कुछ ही दिनों में दिवाली आने वाली है। ऐसे में अब आर्डर डिलीवरी में देरी हो सकती है। आप कुछ कुर्तियां अपनी दिवाली के लिए मंगवा सकतें हैं।

author-image
Bansal news
Diwali Trending Kurti 2023: इस दिवाली वियर करें ये ट्रेंडिंग कुर्तियां, दिखेंगी सबसे ख़ास

Diwali Trending Kurti 2023: कुछ ही दिनों में दिवाली आने वाली है। ऐसे में अब स्पेशल ड्रेस बनवाने या आर्डर करने पर डिलीवरी में देरी हो सकती है। ऐसे में आप कुछ कुर्तियां अपनी दिवाली के लिए मंगवा सकतें हैं।

Advertisment

ये कुर्तियां दिवाली पर आपके लुक और भी अट्रैक्टिव और एलिगेंट बना देंगी। और आपको इन कुर्तियों के लिए ज्वेलरी या फुटवियर की ज्यादा तैयारी नहीं करनी पड़ेंगी।

आपको किसी भी तरह की ढूंढने की मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। आप केवल इन कुर्तियों के बल पर अपनी दिवाली को ख़ास बना सकतें हैं।

Tail Kurti

Top 93+ up down kurti design 2023 - thtantai2

दिवाली पर आप स्पेशल वर्क वाली टेल कुर्तियों में ट्राई कर सकतें हैं। ये कुर्तियां पीछे से लंबी और सामने से छोटी होती हैं। ये टेल्स कुर्तियां काफी सालों से अब तक ट्रेंड में हैं।

Advertisment

आप इन कुर्तियों के हैवी वर्क वर्जन को दिवाली ऑउटफिट के रूप में पहन सकतीं हैं। आप इन टेल कुर्तियों को स्टॉकिंग्स, लेगिंग्स, जींस और जेगिंग्स के साथ पेयर कर सकतीं है।

इसके अलावा आप इन कुर्तियों पर एथनिक जैकेट भी पहन कर अच्छा लुक तैयार कर सकती हैं सकता है।

A-Line Kurti

publive-image

ए-लाइन कुर्तियां महिलाओं के बीच ट्रेंड में हैं। क्यूंकि ए-लाइन कुर्ती में आपको सिंपल से लेकर ट्रेडिशनल लुक देने में सक्षम हैं। आप ए-लाइन कुर्तियां ऑफिसियल अवसरों, त्योहारों, कैज़ुअल और डेली भी पहना जा सकतीं है।

Advertisment

इन कुर्तियों को धोती पैंट, जेगिंग्स, जींस, पटियाला, कैपरी या चूड़ीदार के साथ पेयर किया जा सकता है। आप जिस लुक को पाना चाहती हैं उसके अनुसार आउटफिट में क्लच, हैंडबैग या स्लिंग्स बैग कैर्री कर सकतें हैं।

Flared kurti

publive-image

अगर आप पतली दुबली हैं तो आप दिवाली पर फ्लेयर्ड कुर्ती पहन सकती हैं। ये कुर्तियां पतली दुबली लड़कियों के लिए दिवाली के लिए पर्फेक्ट ऑउटफिट हैं।

आप इन कुर्तियों को एंकल जींस, पटियाला, चूड़ीदार, स्ट्रेट पैंट आदि के साथ पेयर कर सकतीं है। फ्लेयर्ड कुर्तियों को हील्स, बेली, फ्लैट्स, वेजेज, एथनिक वियर के साथ पहना जा सकता है।

Advertisment

Kaftan kurti

Sale > kaftan kurti design > is stock

कफ्तान कुर्तियां इस समय काफी ट्रेंड में हैं। इन कुर्तियों को शादी पार्टी या त्यहारों पर पहना जाता है। आप इस दिवाली हैवी कफ्तान कुर्ती को अपना दिवाली ऑउटफिट बना सकतीं हैं।

आप इन कुर्तियों को जीन्स ,चूड़ीदार या प्लाज़ो के साथ पेयर कर सकती हैं साथ ही फुटवियर के लिए बेली शूज, हील्स, फ्लैट्स पहन सकतें हैं।

ये भी पढ़ें:

Diwali Latest Girls Footwear Design: दिवाली पर अपने आउटफिट् के साथ पेयर करें ये 5 लेटेस्ट फुटवेयर

Jhumki Designs 2023: इस दिवाली ड्रेस के साथ पेयर करें ये 5 लेटेस्ट डिज़ाइन के झुमके

Diwali Men Kurta Designs 2023: दिवाली के लिए ढूंढ रहें हैं बढ़िया आउट फिट, तो इन कुर्ता डिज़ाइन को करें ट्राय

Diwali Gift Wrapping Ideas: दीवाली पर देना चाहते है अपने खास को गिफ्ट, इन नेचुरल चीजों से सजाएं शानदार

मेरी नजरें 200 तक पहुंचने पर थी लेकिन मैक्सवेल जीत के बारे में सोच रहा था: कमिंस

Diwali Trending Kurti 2023, Diwali Trending Kurti, Trending Kurti 2023, Diwali Trending Outfits,  Diwali Trending Girls outfits

Diwali Trendin OUTFITS Diwali Trending Girls outfits Diwali Trending Kurti Diwali Trending Kurti 2023 Trending Kurti 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें