भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में दीवाली की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रदेश में भी लोग दीवाली को लेकर उत्साहित हैं और रोजाना खरीददारी में जुटे हैं। प्रदेश में इस बार की दीवाली बिना पटाखों के ही मनानी पड़ सकती है। दरअसल गृह विभाग ने इस बार हानिकारक पटाखों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। गृह विभाग ने शनिवार को इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। इस आदेश में कहा गया है कि पर्यावरण की रक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है। इस दीवाली पर हानिकारक पटाखों के इस्तेमाल पर रोक रहेगी। इसके साथ ही हानिकारक पटाखों के निर्माण, परिवहन, भंडारण एवं उपयोग पर रोक के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। गृह विभाग ने शनिवार को आदेश जारी कर सभी कलेक्टर्स को इससे अवगत करा दिया है।
इंदौर में Digital Arrest कर बड़ी ठगी: महिला ने खाते में भेजे 1.60 करोड़, ED अफसर बनकर कहा तुम्हारे खाते में है ब्लैकमनी
Digital Arrest Case Indore: इंदौर की एक महिला कारोबारी को साइबर ठगों ने तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा।...