/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/fhj.webp)
दीपावली का पर्व नजदीक आते ही बाजारों में रौनक और मिठाइयों की मांग अपने चरम पर है. गुलाबी नगरी जयपुर, जो अपनी शाही परंपराओं और खास मिठाइयों के लिए जाना जाता है, इस बार एक अनोखी और महंगी मिठाई के चलते चर्चा में है... जयपुर की प्रतिष्ठित दुकान त्योहार स्वीट्स ने इस बार भारत की सबसे महंगी मिठाई ‘स्वर्ण प्रसादम’ लॉन्च की है, जिसकी कीमत 1,11,000 रुपए प्रति किलो है...‘स्वर्ण प्रसादम’ को त्योहार स्वीट्स की संस्थापक अंजलि जैन ने खासतौर पर दीपावली के लिए तैयार किया है. यह मिठाई सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, बल्कि इसे एक लक्ज़री अनुभव की तरह डिजाइन किया गया है... इसका मुख्य आधार चिलगोजा है, जिसे केसर, चांदी का वर्क और शुद्ध स्वर्ण भस्म से सजाया गया है... मिठाई की ऊपरी सतह पर भी गोल्ड ग्लेजिंग की गई है, जिससे इसका लुक भी बेहद प्रीमियम नजर आता है....
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें