Advertisment

Diwali Special Sweet Recipe: इस स्वादिष्ट मिठाई से बनाएं अपनी दिवाली को और खास, जानें इसे बनाने की विधि

Diwali Special Sweet Recipe: दिवाली के त्योहार पर हम खूब सारी मिठाइयां खाते हैं। बाहर की मिठाइयां सवादिष्ट तो होती है, लेकिन हो सकता है,

author-image
Bansal news
Diwali Special Sweet Recipe: इस स्वादिष्ट मिठाई से बनाएं अपनी दिवाली को और खास, जानें इसे बनाने की विधि

Diwali Special Sweet Recipe: दिवाली के त्योहार पर हम खूब सारी मिठाइयां खाते हैं। बाहर की मिठाइयां स्वादिष्ट  तो होती है, लेकिन हो सकता है, वह आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो। ऐसे में कुछ मिठाइयां आप अपने घर पर भी बना सकते हैं।

Advertisment

आज हम आपको एक बेहद ही खास मिठाई डोडा बर्फी की रेसेपी बताएंगे। जानें कैसे घर पर इसे आसानी से बना सकते हैं।

 डोडा बर्फी बनाने की सामग्री

2 कप पनीर

2 कप खोया

1/2 कप दूध

1 1/2 कप चीनी बूरा

1/2 कप मिल्क पाउडर

1/2 टीस्पून बेकिंग पाउडर

2 टीस्पून घी

2 टीस्पून कोकोआ पाउडर

1 टेबलस्पून पिस्ता

1 टेबलस्पून काजू

डोडा बर्फी बनाने की विधि

डोडा बर्फी बनाने के लिए एक पैन में घी डालें। जब यह गरम हो जाए तब इसमें दलिया डालकर मध्यम आंच पर हल्का भूरा होने तक भून लें। इसे निकाल कर अलग रख लें।

अब एक कड़ाही को गैस पर रख दें। फिर इसमें दूध डालकर गरम करें। जब दूध उबल जाए तब इसमें क्रीम डालें और दूध गाढ़ा होने तक उबालें। लगभग 40 मिनट तक दूध को कड़ाही में उबालें।

Advertisment

अगर दूध बर्तन में चिपकने लगे तो तो चम्मच से उसे छुड़ाते रहें।

अब दूध में दलिया और चीनी डालें और फिर उसे मिक्स करें। 20 मिनट तक इस मिश्रण को पकाएं। इस दौरान दूध को चलाते रहें जिससे कि दूध बर्तन के किनारे-किनारे चिपके नहीं।

अब इसमें कोको पाउडर, काजू और बादाम डालें और इसे तब तक पकाएं जब तक यह बड़ी लोई जैसा नहीं हो जाता। या फिर दूध व घी नहीं छोड़ने लगता। इसमें लगभग 15 मिनट लगेंगे।

अब एक थाली लें और उस पर घी लगाएं। फिर इसमें बने हुए मिश्रण को फैलाएं।

अब इस मिश्रण को बर्फी के आकार के पीस में काट लें और पिस्ता डालकर हल्के हाथ से चम्मच से दबा दें।

Advertisment

डोडा बर्फी तैयार है। इसे फ्रीज में रख दें। जब ठंडा हो जाए तो सर्व करें।

यह भी पढ़ें 

Diwali 2023: उज्जैन के महाकाल मंदिर में मनाई गई दीपावली, फुलझड़ी से हुई भस्म आरती

Aadhar Card News: आधार कार्ड को करिए लॉक, स्टेप-बाइ-स्टेप जानें प्रोसेस, नहीं होगा गलत इस्तेमाल

Advertisment

Western Railway Jobs: इंडियन रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती

Diwali Shopping 2023: दिवाली पर शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 4 मार्केट्स, अभी करें रुख

Diwali Wishes 2023: इस दिवाली अपनों को भेजें ये ख़ास शुभकामनाएं ,अपने हो जाएंगे खुश

Diwali Special Sweet Recipe, Diwali, Sweet Recipe, स्वादिष्ट मिठाई, दिवाली, डोडा बर्फी, खास मिठाई

diwali दिवाली Sweet Recipe Diwali Special Sweet Recipe खास मिठाई डोडा बर्फी स्वादिष्ट मिठाई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें