Advertisment

Diwali Special Kheer Recipe: इस आसान रेसिपी से दिवाली पर मेहमानों के लिए बनायें स्पेशल बादाम केसर खीर

Diwali Special Kheer Recipe: अगर आप भी एस दिवाली नार्मल खीर कि जगह कुछ नया, अलग और टेस्टी ट्राई करना चाहते हैं तो बनाएं केसर बादाम खीर.

author-image
Bansal news
Diwali Special Kheer Recipe: इस आसान रेसिपी से दिवाली पर मेहमानों के लिए बनायें स्पेशल बादाम केसर खीर

Diwali Special Kheer Recipe: अगर आप भी एस दिवाली नार्मल खीर कि जगह कुछ नया, अलग और टेस्टी ट्राई करना चाहते हैं तो बनाएं केसर बादाम खीर. खीर की ये रेसिपी टेस्टी होने के साथ बनाने में भी बेहद आसन है.

Advertisment

बादाम केसर खीर  बनाने के लिए जरुरी सामग्री

-- बादाम- 1 कप

--दूध- 1 लीटर

--केसर धागे- 2 चुटकी

--देसी घी- 1 टेबलस्पून

--इलायची पाउडर- 1/4 टी स्पून

--चीनी- स्वादानुसार

 इस तरह से बनाएं बादाम केसर खीर

--बादाम केसर खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लेना है.

--फिर इस बाउल में बादाम लें और उनके ऊपर उबलता हुआ गर्म पानी डालें.

--इसके बाद लगभग 10 मिनट तक बादाम को गर्म पानी में ही भीगे रहने दें.

--फिर छलनी की मदद से बादाम को निकाल लें और उनके ऊपर ठंडा पानी डालते हुए धो लें.

--ऐसा करने से बादाम का छिलका ठीक तरह से आसानी से निकल जाएगा.

--इसके बाद बादाम को मिक्सर जार में डाल दें और उसमें थोड़ा सा पानी डालकर उन्हें अच्छी तरह से ब्लेंड करें.

--अब बादाम का बारीक पेस्ट बनकर तैयार है.

--इसके बाद एक कड़ाही लें और इसमें देसी घी डालकर गर्म करें.

--फिर घी पिघलने के बाद उसमें बादाम का पेस्ट डालकर भून लें.

--अब धीमी आंच पर इसे पकने दें और जब ये भून जाए तो इसमें दूध डाल दें.

--इसके बाद गैस की फ्लेम तेज कर कड़ाही को ढककर खीर को पकने दें.

--बीच-बीच में खीर को चलाते रहे, जिससे ये नीचे लगे नहीं.

--जब खीर उबल जाए तो इसमें इलायची पाउडर, स्वादानुसार चीनी और केसर डालकर अच्छे से मिक्स करें.

Advertisment

--इसके बाद खीर को पकने दें और फिर गैस बंद कर दें.

--अब खीर को फ्रिज में रखें और ठंडा होने दें.

--फिर अब इसे परोस सकते हैं.

यह भी पढ़ें

Story Behind Pink City: जयपुर को क्यों कहते हैं पिंक सिटी, बड़ी दिलचस्प और रोचक है वज़ह

Central Bank Of India Recruitment: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में SO पद पर निकली वैकेंसी, इस लिंक से करें आवेदन

Amrit Kalash Yatra: प्रधानमंत्री मोदी कल ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, समारोह में वीरों को देंगे श्रद्धांजलि

Advertisment

Mahalaxmi Temple Ratlam: MP का अनोखा मंदिर, जहां प्रसाद में मिलते हैं सोने-चांदी के आभूषण

Relationship Tips: शादी से पहले अपने पार्टनर के लिए रखें इन बातों का ख्याल, कहीं बात हो ना जाए खराब

Diwali Special Kheer Recipe, Diwali 2023, आसन रेसिपी, दिवाली, मेहमानों, स्पेशल केसर खीर,बादाम केसर खीर

Advertisment

diwali 2023 Diwali Special Kheer Recipe मेहमानों स्पेशल केसर खीर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें