Advertisment

Diwali Special Coconut Kheer: इस दिवाली नारियल की टेस्टी खीर से करायें मेहमानों की मुंह मीठा, आसान विधि से होगी झटपट तैयार

Diwali Special Coconut Kheer: इस दिवाली खाने के बाद कुछ मी​ठा खाने का मन हो तो कोकोनट खीर की ये रेसिपी आपके लिए परफेक्ट होगी.

author-image
Bansal news
Diwali Special Coconut Kheer: इस दिवाली नारियल की टेस्टी खीर से करायें मेहमानों की मुंह मीठा, आसान विधि से होगी झटपट तैयार

Diwali Special Coconut Kheer: इस दिवाली खाने के बाद कुछ मी​ठा खाने का मन हो तो कोकोनट खीर की ये रेसिपी आपके लिए परफेक्ट होगी. इसे कम समय में आसानी से बना सकते हैं. कच्चे नारियल की खीर (Coconut Kheer) हेल्दी भी होगी और टेस्टी भी.

Advertisment

ट्राई करें ये रेसिपी

सामग्री

कच्चा नारियल- 1 मीडियम आकार का

1 लीटर फुल क्रीम दूध

काजू - 6 से 7

किशमिश - 1 टेबलस्पून

चीनी - 1/3 कप

इलायची - 4

बादाम - 5 से 6

बनाने का तरीका

सबसे पहले एक बर्तन में दूध को उबालने के लिए रख दें.

अब नारियल के ऊपर की ब्राउन परत को चाकू से खुरच कर हटा लें और नारियल को कद्दूकस कर लें.

आप चाहें तो ब्राउन परत को हटाए बिना भी नारियल को कद्दूकस कर सकते हैं.

दूध में उबाल आने पर कद्दूकस किया हुआ नारियल दूध में डालें.

नारियल को घी में भून कर भी डाल सकते हैं.

दूध में फिर से उबाल आने तक इसे चलाते रहें.

जब दूध में उबाल आ जाए, तब आंच को मीडियम कर दें.

2 से 3 मिनट पर इसे चलाएं और खीर को धीरे-धीरे पकने दें.

अब काजू, बादाम को छोटे-छोटे टुकड़े में काट लें और इलायची को पाउडर फॉर्म में तैयार कर लें.

खीर के गाढ़ा होने पर इलायची पाउडर को छोड़कर सभी चीजें इसमें डालें. इसमें किशमिश ​भी मिलाएं.

Advertisment

थोड़ी सी सामग्री गार्निश करने के लिए रख सकते हैं.

खीर को धीरे-धीरे मीडियम फ्लेम पर पकने दें.

जब नारियल और दूध पूरी तरह से मिल जाए तो समझिए कोकोनट खीर (Coconut Kheer) तैयार है.

फ्लेम को बंद कर दें और इसमें इलायची पाउडर और चीनी मिलाएं.

कोकोनट खीर को एक बाउल में निकालें और इसे बादाम के टुकड़ों से गार्निश करें.

इसे ठंडा या गर्म दोनों तरह से खा सकते हैं.

यह भी पढ़ें 

Chhattisgarh Weather : प्रदेश में बढ़ने लगी ठंड, दीपावली बाद तापमान में होगी गिरावट, बाजार में सजे गर्म कपड़ों के स्टाल

Advertisment

Indian Post Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी का मौका ,आज ही करें आवेदन

11 November History: बुरी घटनाओं के लिए इतिहास के पन्नों पर दर्ज है आज का दिन, जानें घटनाएं

Ayodhya Diwali 2023: राम की नगरी में फिर बनेगा एक नया रिकॉर्ड, अबकी बार इतने लाख दीपों से रोशन होगी अयोध्या

Advertisment

Chhattisgarh elections 2023: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दुर्ग दौरा आज, सीएम भूपेश बघेल जाएंगे गरियाबदं

Diwali Special Cuisine, Diwali 2023, Diwali Special Coconut Kheer, Coconut Kheer, दिवाली, नारियल की टेस्टी खीर, मेहमानों, आसान विधि, झटपट तैयार

दिवाली diwali 2023 आसान विधि मेहमानों Coconut Kheer Diwali Special Coconut Kheer Diwali Special Cuisine झटपट तैयार नारियल की टेस्टी खीर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें