/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/16-6.jpg)
भोपाल। धनतेरस के त्योहार से दीवापली पर्व की शुरुआत हो गई है। इस बीच शनिवार को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ करीदारी करने निकले।
सीएम पहुंचे मार्केट, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो-
CM Shivraj Singh पहुंचे न्यू मार्केट...परिवार समेत धनतेरस की खरीदारी करने पहुंचे मार्केट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने न्यू मार्केट पहुंचकर खरीदारी की। परिवार समेत वे एक ज्वेलरी दुकान में पहुंचे। यहां से उन्होंने चांदी का सिक्का खरीदा। इसके बाद वे बर्तन खरीदने के लिए निकले। यहां आम नागरिकों ने सीएम के साथ सेल्फी भी ली। आम नागरिकों ने कहा कि उन्होंने पहली बार सीएम को इस तरह मार्केट में खरीदारी करते हुए देखा है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/19-3-859x540.jpg)
बता दें कि कोविड काल के बाद से यहां मर्केट में धनतेरस पर फिर से रौनक लौट आई है। ऐसी रौनक कोविड के बाद पहली बार बाजारों में देखी जा रही है। देवी देवताओं की मूर्ति, पूजा सामग्री व सजावटी समान खरीदने के लिए लोग यहां पहुंच रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि चारों तरफ आनंद और उल्लास का वातावरण है। बाजारों में खरीददारों की भीड़ है, चेहरे में चमक है। आज धनतेरस है। भगवान धन्वंतरि के चरणों में प्रणाम! वह सब पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करें। सब स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें, निरोग रहें। सबका मंगल और कल्याण हो।
भारत की परंपरा है कि धनतेरस के दिन हम कुछ न कुछ बर्तन खरीदते हैं। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए कई वर्षों से अपने परिवार के साथ हम चांदी का सिक्का और बर्तन खरीदते हैं। यह अद्भुत सनातन परंपरा है। हमारे परंपरा, जीवनमूल्य और संस्कृति का पालन करना हम सब का कर्तव्य है।
जरूर पढ़ें- CG CM in Market : सीएम ने खरीदे 1 हजार रुपए के पटाखे, मिठाई और पूजन सामग्री भी ली
जरूर पढ़ें- MP Breaking News : धनतेरस पर ली ₹40 हजार की रिश्वत, सहकारिता विभाग का इंस्पेक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार
जरूर पढ़ें- Ujjain Bribe News : बिजली कंपनी का सहायक यंत्री रिश्वत लेते गिरफ्तार
जरूर पढ़ें- mp teacher transfer 2022: इस बार OTTMS से होंगे टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग
जरूर पढ़ें- CG Police Recruitment : SI भर्ती परीक्षा स्थगित, जानिए क्या है वजह
जरूर पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर
जरूर पढ़ें- Do you know: इसीलिए कहा जाता है “आस्तीन का सांप”, बचकर रहना इनसे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us