Diwali Shopping 2023: सनातन धर्म के लिए दिवाली बहुत ही बड़ा त्योहार होता है। जिसकी तैयारियों महीने भर पहले से ही शुरू हो जाती हैं। इस साल 12 नवंबर को दिवाली मनाया जाएगा।
अब तक तो स्योर आपने उस दिन पहने जाने के लिए कपड़े, जूलरी आदि की शॉपिंग कर ही ली होगी, लेकिन अगर ये तैयारियां आपके बिजी शेड्यूल के चलते अभी भी बाकी हैं, तो बिना और ज्यादा देर किए निकल जाएं दिल्ली के इन मार्केट्स में। जहां आप एक साथ ले सकती हैं पहनने, ओढ़ने से लेकर पूजा-पाठ के लिए हर एक जरूरी चीज़।
सबसे अच्छी बात कि इन जगहों से आप बजट में खरीददारी कर सकती है।
चांदनी चौक
चांदनी चौक को सिर्फ शॉपिंग डेस्टिनेशन के तौर पर ही नहीं जाना जाता है, बल्कि यहां आकर आप हर तरह की शॉपिंग कर सकती हैं। फिर चाहे वो दिवाली हो या और कोई पर्व। चांदनी चौक में आप कम बजट में काफी सारी चीज़ें खरीद सकती हैं। कपड़ों की तो वैराइटी यहां है ही साथ ही जूलरी, घर सजावट, पूजा-पाठ हर एक चीज़ में ऑप्शन्स ही ऑप्शन्स हैं।
लाजपत मार्केट
लाजपत मार्केट में तो इन दिनों फेस्टिवल जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। दुकानें रंग-बिरंगे कपड़ों, जूलरी, फुटवेयर्स से सजी हुई हैं। यहां तो आपको हर एक चीज़ के इतने ऑप्शन्स मिलेंगे, जो परफेक्ट चुनने में कर सकते हैं कनफ्यूज।
सरोजिनी मार्केट
दिवाली के लिए खूबसूरत साड़ी ढूंढ़ रही हैं या मैचिंग जूलरी, यहां मिलेगा सबकुछ। वैसे सरोजिनी नगर मार्केट खासतौर से बजट शॉपिंग के लिए जाना जाता है। मोलभाव करने आता है तो इससे बेस्ट जगह कोई दूसरी हो ही नहीं सकती। दिवाली के अलावा यहां से आप विंटर वेयर्स, पार्टी वेयर्स की भी शॉपिंग कर सकती हैं।
तिलकनगर मार्केट
वेस्ट दिल्ली की इस मार्केट में भी साल के ज्यादातर महीने लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। ब्राइडल वेयर्स से लेकर नॉर्मल ओकेजन्स तक यहां हर एक चीज़ मिल जाएगी आपको अपने बजट में। रेडीमेड कपड़ों के अलावा फैब्रिक, फुटवेयर्स, लेस, दुपट्टे, घर सजावट तक की लगभग हर एक चीज़ यहां मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें
Credit Card Cashback: ये 5 क्रेडिट कार्ड का करें चुनाव, हर पेमेंट के बाद मिलेगा कैशबैक
Govardhan Puja 2023 Bhog: इस गोवर्धन पूजा पर कान्हाजी को लगाएं ये सारे भोग, भगवान होगें खुश
Diwali Wishes 2023: इस दिवाली अपनों को भेजें ये ख़ास शुभकामनाएं ,अपने हो जाएंगे खुश
Health Tips: खाने के बाद भूलकर भी ना करें ये 4 गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान
Diwali Shopping 2023, Diwali, Shopping, दिवाली, शॉपिंग, 4 मार्केट्स, सनातन धर्म, चांदनी चौक, लाजपत मार्केट , सरोजिनी मार्केट, तिलकनगर मार्केट