Diwali Sale: फेस्टिव सीजन चल रहा है और ऐसे में ई-कॉमर्स साइट से खरीदारी करने पर भरी छूट मिल रहा है. अगर आप वॉच या कोई और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बिलकुल सही समय है.
फ्लिपकार्ट की त्योहारी सीजन में आप कम लागत में स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं. इन स्मार्टवॉच में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, जिसमें आपको SpO2, ब्लड ऑक्सीजन मीटर, स्पोर्ट्स मोड, स्लीपिंग मॉनिटर, डीप स्लीप मॉनिटर, डेली बर्न कैलोरी मीटर, के साथ कई दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे.
तो आइये जानते हैं कुछ स्मार्टवॉच के नाम:
Fire-Boltt Commando
इस स्मार्टवॉच की कीमत ₹1999 है. जिसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. बता दें इसमें 1.95-इंच AMOLED डिस्प्ले, BT कॉलिंग, 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड,
स्वास्थ्य निगरानी सुविधाएँ और पूर्ण चार्ज पर सात दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है. इसके साथ ही आपको कई और फीचर भी मिलेंगे. जिसमें आपको SpO2, ब्लड ऑक्सीजन मीटर, स्पोर्ट्स मोड, स्लीपिंग मॉनिटर आदि शामिल है.
boAt Storm call
boAt Storm call ₹1799 में उपलब्ध है. इसमें 1.69-इंच एचडी डिस्प्ले, बीटी कॉलिंग, 550 निट्स ब्राइटनेस, 150 से अधिक वॉच फेस, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफिकेशन की सुविधा है.
जिसमें आपको SpO2, ब्लड ऑक्सीजन मीटर, स्पोर्ट्स मोड, स्लीपिंग मॉनिटर, डीप स्लीप मॉनिटर, डेली बर्न कैलोरी मीटर, के साथ कई दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे.
Noise Force Plus
नॉइज़ फ़ोर्स प्लस ₹2199 में उपलब्ध है. इसमें 1.46-इंच AMOLED डिस्प्ले, BT कॉलिंग, 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, स्वास्थ्य निगरानी सुविधाएँ और पूर्ण चार्ज पर सात दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है.
इस स्मार्टवॉच में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, जिसमें आपको SpO2, ब्लड ऑक्सीजन मीटर, स्पोर्ट्स मोड, स्लीपिंग मॉनिटर, डीप स्लीप मॉनिटर, डेली बर्न कैलोरी मीटर, के साथ कई दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे.
Noise Vision 3
Noise Vision 3 फ्लिपकार्ट पर ₹2799 में उपलब्ध है. इसमें 1.96-इंच AMOLED डिस्प्ले, BT कॉलिंग, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और फुल चार्ज पर सात दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है.
इस स्मार्टवॉच में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. यह स्मार्टवॉच वॉयस कंट्रोल सपोर्ट का दावा करती है. इस स्मार्टवॉच में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे.
ये भी पढ़ें:
Best School Award: लंदन में गुजराती स्कूल का दिखा दम, सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार जीता
Weekly Horoscope 2023: इन जातकों के लिए खास होगी दिवाली, किस पर बरसेगा धन, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
World’s Largest Highway: इस देश में है दुनिया का सबसे बड़ा हाइवे, 14 देशों से होकर गुजरती सड़क
Aaj Ka Mudda: बहना साथ निभाना! बीजेपी कर रही आगाह, 23 में जीत दिलाना
CG Congress Vachan Patra: आज जारी होगा कांग्रेस का वचन पत्र, इन वर्गों पर रहेगा फोकस
Diwali Offer, Diwali Offer On Smartwatch, Smartwatch Offer, दिवाली ऑफर, Fire-Boltt Commando, boAt Storm call, Noise Force Plus, Noise Vision 3, Tech News, टेक news