Advertisment

दिवाली 2024: देशभर में 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी दिवाली, धर्मसभा में ज्योतिषाचार्यों का फैसला

Diwali 2024: देशभर में दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक किसी और दिन दिवाली मनाना शास्त्रानुसार नहीं है।

author-image
Rahul Garhwal
Diwali real date 31st October Diwali 2024 hindi news

Diwali 2024: हर किसी के मन में यही सवाल कि दिवाली कब मनाई जाएगी। 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को लेकर कन्फ्यूजन है। अगर आप भी दिवाली की असली तारीख के बीच उलझ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दिवाली मनाने की असली तारीख सामने आ गई है। ज्योतिषाचार्यों ने दिवाली मनाने की असली तारीख बताई है।

Advertisment

31 अक्टूबर को मनेगी दिवाली

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दिवाली की तारीख को लेकर ज्योतिषाचार्यों की बैठक हुई थी। इसमें 31 अक्टूबर को देशभर में दिवाली मनाने के फैसले पर सहमति बनी। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 31 अक्टूबर के अलावा किसी और दिन दिवाली मनाना शास्त्रानुसार नहीं है।

31 अक्टूबर को दिवाली मनाने की ये वजह

diwali 2024बैठक के बाद एक संदेश जारी किया गया जिसमें लिखा है कि संपूर्ण भारतवर्ष में दीपावली का महापर्व इस वर्ष 31 अक्टूबर 2024 गुरुवार को मनाना शास्त्रसम्मत है एवं इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य दिन दीपावली मनाना शास्त्रानुसार नहीं है।

इसमें आगे लिखा है कि हमें विश्वास है कि इस सर्वसम्मत निर्णय के उपरांत पूरे देश में किसी भी प्रकार के भ्रम व संशय की संभावना नहीं है। सभी सनातन धर्मियों हेतु 31 अक्टूबर 2024 गुरुवार को प्रदोषकाल से मध्यरात्रि व्यापिनी कार्तिकी अमावस्या लक्ष्मी पूजन करना शास्त्रसम्मत होगा एवं इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य दिन दीपावली मनाना शास्त्रसम्मत नहीं होगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: न्याय की देवी का नया रूप: आंखों पर बंधी पट्टी हटी, हाथ में तलवार की जगह संविधान, CJI चंद्रचूड़ ने बनवाई नई मूर्ति

अमावस्या के दिन ही दीपावली

diwaliधर्मसभा के मुताबिक 31 अक्टूबर को पूरे प्रदोष काल (सूर्यास्त के बाद 2 घंटे 24 मिनट का समय) में अमावस्या होगी। इसके साथ ही अमावस्या का दर्श भाग भी इसी दिन मिलेगा, इसलिए 31 अक्टूबर को दिवाली (Diwali 2024) मनाना शास्त्रसम्मत है। जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया और सिंगापुर में 1 नवंबर को प्रदोष काल में अमावस्या होगी। वहीं भारत और सभी पश्चिमी देशों में 31 अक्टूबर को अमावस्या को ही दीपावली मनाई जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: किसानों को दिवाली का तोहफाः मोदी कैबिनेट ने रबी की इन फसलों की MSP बढ़ाई, सबसे ज्यादा सरसों की कीमत में इजाफा

Advertisment

क्यों हुआ कन्फ्यूजन ?

सोमनाथ संस्कृत यूनिवर्सिटी, गुजरात के पूर्व कुलपति अर्कनाथ चौधरी ने बताया कि हमारे देश में त्योहार की तिथि का निर्धारण धर्मशास्त्री सूर्य सिद्धांत के आधार पर करते हैं। उसके अनुसार कभी कोई भ्रम पैदा नहीं हुआ। इस बार भी दिवाली को लेकर कोई भ्रम नहीं था। विवाद दृक गणित से तैयार किए गए पंचांगों ने किया है। जिन पंचांगों ने नासा की गणनाओं को फॉलो किया, उन्होंने भ्रमित किया है।

diwali Diwali 2024 Diwali 2024 hindi news Diwali on 31st October hindi news Diwali will be celebrated on 31st October real date of celebrating Diwali when will Diwali be celebrated दिवाली 2024 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी दिवाली दिवाली मनाने की असली तारीख कब मनेगी दिवाली दिवाली कब है
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें