/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Diwali-Puja-2025-Shubh-Muhurat.webp)
Diwali Puja 2025 Shubh Muhurat
Diwali Puja 2025 Shubh Muhurat: साल का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली इस साल 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी। विद्वानों के बीच चर्चा के बाद दीपावली की तिथि को लेकर असमजस्य समाप्त हो गया है। इसके बाद यदि आप दीपावली पूजन के समय और शुभ मुहूर्त को लेकर असंजस में हैं तो चलिए जानते हैं कि दीपावली पर दुकान और घरों के लिए पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है।
घर पर दिवाली पूजन स्थिर लग्न में क्यों करना चाहिए
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार दीपावली का पूजन जब घर पर करना हो तो इसके लिए स्थिर लग्न देखनी चाहिए। स्थिर लग्न में पूजन सबसे शुभ माना जाता है। क्योंकि स्थिर लग्न में लक्ष्मी जी की पूजा करने से उनका स्थाई निवास होता है। इसलिए इस समय घर का पूजन सबसे श्रेष्ठ माना जाता है।
दुकान का दिवाली पूजन चर लग्न में क्यों करना चाहिए
दुकान पर दीपावली पूजन के लिए चर लग्न श्रेष्ठ माना जाता है। इस लग्न में व्यवसाय के लिए पूजा करने से बिजनिस में तरक्की मिलती है। इससे लक्ष्मी चलायमान रहती हैं।
दीपावली पर राहुकाल कब से है
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-10-14-at-12.17.51-PM.webp)
20 अक्टूबर को दीपावली के दिन सुबह 7:30 से 9:00 बजे रहेगा। इस दौरान किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत नहीं की जाती है। इसलिए इस दौरान दीपावली पूजन नहीं करें।
घर पर पूजा के लिए स्थिर लग्न के शुभ मुहूर्त
1- सुबह में वृश्चिक स्थिर लग्न :
8:23 AM से 10:39 AM
2- दोपहर में कुंभ स्थिर लग्न :
2:33 PM से 4:03 PM
3- शाम में वृषभ स्थिर लग्न:
7:09 PM से 9:03 PM
4- देर रात में सिंह स्थिर लग्न:
1:36 AM से 3:50 AM
दुकान के लिए ​चर लग्न शुभ मुहूर्त
1- दोपहर में मकर चर लग्न:
12:46 PM से 2:36 PM
2- शाम को मेष चर लग्न
5:31 से 7:08 तक (सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Diwali-Puja-2025-Shubh-Muhurat-Calender.webp)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें