Advertisment

Diwali Party Makeup Look: दिवाली पार्टी में इन टिप्स से पूरी तरह बदले अपना लुक, लगेंगे एकदम परफेक्ट

अपने ऑफिस की दीवाली पार्टी में खुबसूरत दिखना चाहती है तो बेहतरीन आउटफिट के साथ इस मेकअप टिप्स को ट्राई कर सकती है जो आपके लुक को पूरा बदल देगें।

author-image
Bansal News
Diwali Party Makeup Look: दिवाली पार्टी में इन टिप्स से पूरी तरह बदले अपना लुक, लगेंगे एकदम परफेक्ट

Easy Eye Makeup Look: जैसा कि, आने वाले दिनों में दिवाली का शानदार मौका आने वाला है वहीं पर इस मौके पर हर कोई अपने लुक को बेहतरीन दिखाने के लिए प्रयास करते रहते है। अगर आप भी अपने ऑफिस की दीवाली पार्टी में खुबसूरत दिखना चाहती है तो बेहतरीन आउटफिट के साथ इस मेकअप टिप्स को ट्राई कर सकती है जो आपके लुक को पूरा बदल देगें।

Advertisment

दिवाली पार्टी पर इन टिप्स से बनाएं लुक परफेक्ट

आपको बताते चलें,दिवाली पार्टी पर अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आप इन खास टिप्स को फॉलो कर सकते है...

1- आंखों पर करें प्राइमर का इस्तेमाल

आपको बताते चलें, शानदार आउटफिट के साथ आप आंखों का मेकअप करने के लिए सबसे पहले प्राइमर का उपयोग करें, इसके लिए आप प्राइमर को आई लीड पर लगाएं फिर ब्लेंडर की मदद से अच्छे से ब्लेंड करें। इसके साथ ही आप अगर आंखों का मेकअप ऐसे करते है तो लंबे समय से टिका रहता है इसके लिए आप उसी शेड का प्राइमर इस्तेमाल करें।

2- ड्रेस के हिसाब से चुने आईशैडो का कलर

दीवाली पार्टी के लिए तैयार हो रहे है तो आप सबसे पहले अपने कपड़े के हिसाब से अपना आईशैडो का कलर चुन सकते है। इसके लिए आप ज्यादा भड़कीला रखने के बजाय लुक (पार्टी मेकअप टिप्स) को सिंपल रखें। ऑफिस में न्यूट्रल कलर आई मेकअप ज्यादा अच्छा लगता है।

Advertisment

इसके लिए आप ड्रेस के जैसे ही वॉर्म कॉपर, सॉफ्ट ब्राउन वैगरह कलर को चूज कर सकती हैं। ये काफी अच्छे लगते हैं।

Free photo portrait of beautiful happy bride with wedding makeup and wedding hairstyle

3- आई लाइनर का करें इस्तेमाल

आपको बताते चलें, आंखों के मेकअप के लिए आप सबसे पहले आई लाइनर लगाए इसके लिए आप शुरूआत कर सकते है पहले पेंसिल, जेल या फिर लिक्विड किसी भी तरह के आई लाइनर का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा विंग आई लाइनर के लिए पहले आपको आंखों के साइड में विंग्स क्रिएट करनी है फिर अंदर की तरफ पतली लाइन क्रिएट करनी है। इस तरीके से आपका लाइनर लग जाएगा।

Free photo makeup process at the wedding day

4- आईब्रो का कलर करें फिल

आपको बताते चलें, मेकअप करने के लिए आप यहां पर आईब्रो को ब्रो कलर से फिल करें। इसके लिए आप अपने आईब्रो के कलर के हिसाब (पिंक मेकअप लुक) से ब्राउन या ब्लैक कलर चूज कर सकती हैं। इसके बाद मस्कारा लगाएं और आई मेकअप लुक को कंप्लीट करें।

Advertisment

Diwali Party Makeup Look, Eye Makeup Look, Eye makeup look for Diwali party, Makeup tips for women, Trendy makeup look, Party eye makeup, Tips for good eye makeup

Diwali Party Makeup Look Eye Makeup Look Eye makeup look for Diwali party Makeup tips for women Party eye makeup Tips for good eye makeup Trendy makeup look
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें