नई दिल्ली। 4 नवंबर को दीपावली है। Diwali Muhurta 2021 इस दिन घर और बाहर के पूजन के लिए दीपावली का अलग—अलग मुहूर्त रहेगा। अगर आप भी व्यवसाय और व्यापार में तरक्की चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि दुकान पर आपको किस समय पूजन करना शुभ रहेगा। साथ ही घरों में पूजन के लिए क्या शुभ मुहूर्त होगा। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस दिन शुभ और स्थिर की गई पूजा हमें विशेष लाभ देती है। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य घरों और दुकानों के लिए क्या—क्या मुहूर्त बता रहे हैं।
स्वाती नक्षत्र में होगा दुकानों का पूजन
पंडित रामगोविन्द शास्त्री के अनुसार दुकान का पूजन स्वाती नक्षत्र में करना बेहद शुभ माना गया है। इसके लिए सुबह 7:25 से 9:42 तक का मुहूर्त शुभ रहेगा। तो वहीं घर के पूजन के लिए शाम 6:11 से 8:07 का मुहूर्त श्रेष्ठ माना गया है।
महा अमृत मुहूर्त में हुआ था मां लक्ष्मी का जन्म
वैसे तो लक्ष्मीजी का पूजन चर और अमृत खास माना जाता है। ज्योतिषाचार्य पंडित सनत कुमार खम्परिया के अनुसार मां लक्ष्मी का जन्म रात 11:45 बजे हुआ था। इसलिए इसे महा अमृत मुहूर्त कहा जाता है इस समय किया गया पूजन सबसे ज्यादा खास माना जाता है।
यह रहे मुहूर्त —
महा अमृत मुहूर्त — 4 नवंबर को रात 11:45 — 12:30 तक
दुकान में पूजन मुहूत —
स्वाती नक्षत्र — सुबह में 7:25 से 9:42
घर में पूजन मुहूर्त —
स्थिर लग्न — घर 6:11 से 8:7 मिनिट तक
चौघड़िया से —
लाभ चौघड़िया दोपहर 12 से 1:30
शुभ चौघड़िया शाम 4:30 से 6