/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/share-treading.webp)
Diwali Muhurt Trading: दिवाली के मौके पर हुई मुहूर्त ट्रेडिंग में आज शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की। निफ्टी 25,900 के ऊपर और सेंसेक्स 84,600 के पार खुला। हालांकि कारोबार खत्म होने तक तेजी थोड़ी कम हुई और निफ्टी 25 अंक बढ़कर 25,868 पर, जबकि सेंसेक्स 62 अंक बढ़कर 84,426 पर बंद हुआ।
तेजी वाले शेयर:
आज DCB बैंक के शेयरों में करीब 9.17% की जबरदस्त उछाल देखी गई। टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर लगभग 8% ऊपर रहे, जबकि ब्लैक बक के शेयरों में भी 8% की तेजी आई।
गिरावट वाले शेयर
बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 13 में गिरावट रही। इनमें कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर करीब 1% टूटे, जबकि बजाज फिनसर्व के शेयर 1% ऊपर चढ़े।
शेयरों की कुल स्थिति
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/diwali-muhurat-treading-2025.-one.webp)
बीएसई पर आज कुल 4,178 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 3,026 शेयर बढ़त पर रहे, 951 शेयर गिरे, जबकि 201 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
आज 174 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंचे, वहीं 42 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा 239 शेयरों में अपर सर्किट और 89 में लोअर सर्किट लगा।
सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
दिवाली के दिन सोने और चांदी के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली।
चांदी की कीमत करीब ₹8,000 प्रति किलो टूट गई और MCX पर यह ₹1.50 लाख प्रति किलो से नीचे चली गई।
सोने की कीमत में भी करीब ₹2,500 प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई।
मुहूर्त ट्रेडिंग का समय और माहौल
दिवाली के शुभ मौके पर बाजार आज सिर्फ 1 घंटे के लिए खुला था।
मुहूर्त ट्रेडिंग दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक चली। इस दौरान निवेशकों ने शुभ मुहूर्त में नए निवेश किए।
इसके साथ ही भारतीय शेयर बाजार ने नए संवत वर्ष 2082 की शुरुआत की।
ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि भारतीय बाजार में मजबूत घरेलू मांग, अच्छी कॉर्पोरेट कमाई और स्थिर आर्थिक स्थिति के चलते बाजार में लचीलापन बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : Gold Rate After Diwali: दिवाली के बाद गोल्ड के दाम में गिरावट, चेक करें देशभर के बड़े शहरों में लेटेस्ट रेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें