Diwali Jhumki Latest Designs 2023: महिलाओं के लुक में कपड़े के अलावा अगर सबसे जरूरी हिस्सा झुमका होता है। आप भले ही कितना भी बढ़िया ऑउटफिट पहले मगर झुमके के बिना दिवाली लुक अधूरा रहता है।
ऐसे में आज हम आपके लिए अपने दिवाली ऑउटफिट पर पहनने के लिए झुमके की 5 लेटेस्ट डिज़ाइन दिखाएंगे। जो आप अपने ऑउटफिट के साथ पहनेगीं तो आप दिवाली पर और भी ख़ास मेहसूस करेंगी।
अफगानी झुमका
अगर आप दिवाली पर लाइटवेट और आकर्षक झुमके पहनना चाहते हैं तो आपके लिए अफगानी झुमके बिलकुल सही रहेंगे। साथ ही अगर आपक ऑक्सडिसेड ज्वेलरी पहनना पसंद है तो आप इन झुमको को तरय कर सकतें हैं।
अफगानी झुमके लॉन्ग और हैवी अनारकली सूट के साथ मैच किया जाता है। अगर आपका दिवाली ऑउटफिट लॉन्ग हैवी और अनारकली पैटर्न का है तो ये झुमके आपके लिए परफेक्ट रहेंगे।
मीनाकारी झुमके
दिवाली पर आप ट्रेडिशनल सूट पहनने वाली हैं, तो आप उसके साथ भी मीनाकारी झुमके पहन सकती हैं। अनारकली और ब्रोकेड सूट्स के साथ भी यह ज्वेलरी कॉम्बिनेशन शानदार लगेगा।
क्योंकि इयररिंग्स अपने आप में हैवी ज्वेलरी होते हैं और वह आपके सिंपल अटायर को भी शानदार बनाने का काम कर सकते हैं।
हैवी मल्टी लेयर झुमका चेन
अगर आपका प्लान दिवाली पर हैवी लेहंगा पहनने का है तो आप लहंगे के साथ आप हैवी मल्टी लेयर्ड झुमका चेन पहन सकती हैं। साथ ही आप हैवी मल्टी लेयर झुमका चेन को सिल्क साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
इस तरह की मल्टी लेयर झुमका चेन में कलरफुल बीड्स भी आती हैं, इस तरह की चेन को मैचिंग बीड्स वाले झुमके के साथ आप अपनी ड्रेस को स्टाइल कर सकतीं हैं।
सिंगल लेयर झुमका चेन
अगर आपको हैवी की जगह सिंपल झुमकी कैर्री करना पसंद है तो और ड्रेस के साथ थोड़ा स्टाइलिश लुक भी देना चाहती हैं, तो आप सिंगल लेयर वाली चेन को दिवाली ऑउटफिट के साथ पहन सकती हैं
सिंगल लेयर झुमकी और चेन आपको दिवाली पर अट्रैक्टिव और सिंपल लुक को मेन्टेन करने में मदद करेगी। आप किसी सिंपल लुक वाली साड़ी या सलवार सूट के साथ सिंगल लेयर झुमकी को कैरी कर सकती हैं।
लटकन झुमकी
दिवाली पर अगर आप हैवी के साथ हूप और लटकन एयरिंग्स कैर्री करने का सोच रहीं है तो आप लटकन झुमकी अपने ऑउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
ये झुमकी आपको सिंपल ड्रेस के साथ भी अट्रैक्टिव और शानदार लुक देने में मदद करेंगी।
DiwaliJewelry, LatestJhumkiDesigns, FestiveEarrings, FashionWithTradition, DressUpYourDiwali, EthnicChic, SparklingJhumkas, JewelryInspiration, TraditionalTwist