Advertisment

Jhumki Designs 2023: इस दिवाली ड्रेस के साथ पेयर करें ये 5 लेटेस्ट डिज़ाइन के झुमके

महिलाओं के लुक में कपड़े के साथ जरूरी हिस्सा झुमका होता है।आज हम दिवाली ऑउटफिट पर पहनने के लिए झुमके की 5 लेटेस्ट डिज़ाइन दिखाएंगे।

author-image
Bansal news
Jhumki Designs 2023: इस दिवाली ड्रेस के साथ पेयर करें ये 5 लेटेस्ट डिज़ाइन के झुमके

Diwali Jhumki Latest Designs 2023: महिलाओं के लुक में कपड़े के अलावा अगर सबसे जरूरी हिस्सा झुमका होता है। आप भले ही कितना भी बढ़िया ऑउटफिट पहले मगर झुमके के बिना दिवाली लुक अधूरा रहता है।

Advertisment

ऐसे में आज हम आपके लिए अपने दिवाली ऑउटफिट पर पहनने के लिए झुमके की 5 लेटेस्ट डिज़ाइन दिखाएंगे। जो आप अपने ऑउटफिट के साथ पहनेगीं तो आप दिवाली पर और भी ख़ास मेहसूस करेंगी।

अफगानी झुमका

German Silver Afghani Jhumka – Glitter Gleam

अगर आप दिवाली पर लाइटवेट और आकर्षक झुमके पहनना चाहते हैं तो आपके लिए अफगानी झुमके बिलकुल सही रहेंगे। साथ ही अगर आपक ऑक्सडिसेड ज्वेलरी पहनना पसंद है तो आप इन झुमको को तरय कर सकतें हैं।

अफगानी झुमके लॉन्ग और हैवी अनारकली सूट के साथ मैच किया जाता है। अगर आपका दिवाली ऑउटफिट लॉन्ग हैवी और अनारकली पैटर्न का है तो ये झुमके आपके लिए परफेक्ट रहेंगे।

Advertisment

मीनाकारी झुमके

Meenakari Earrings with Kundan Pearl & Jhumka by Leshya – BANGLES BY LESHYA

दिवाली पर आप ट्रेडिशनल सूट पहनने वाली हैं, तो आप उसके साथ भी मीनाकारी झुमके पहन सकती हैं। अनारकली और ब्रोकेड सूट्स के साथ भी यह ज्वेलरी कॉम्बिनेशन शानदार लगेगा।

क्योंकि इयररिंग्स अपने आप में हैवी ज्वेलरी होते हैं और वह आपके सिंपल अटायर को भी शानदार बनाने का काम कर सकते हैं।

हैवी मल्टी लेयर झुमका चेन

Chain Designs For Jhumka|झुमके की डिजाइंस| Ladies Ke Liye Earrings | jhumka  chain designs for ladies | HerZindagi

अगर आपका प्लान दिवाली पर हैवी लेहंगा पहनने का है तो आप लहंगे के साथ आप हैवी मल्‍टी लेयर्ड झुमका चेन पहन सकती हैं। साथ ही आप हैवी मल्टी लेयर झुमका चेन को सिल्‍क साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

Advertisment

इस तरह की मल्टी लेयर झुमका चेन में कलरफुल बीड्स भी आती हैं, इस तरह की चेन को मैचिंग बीड्स वाले झुमके के साथ आप अपनी ड्रेस को स्टाइल कर सकतीं हैं।

सिंगल लेयर झुमका चेन

Chain Designs For Jhumka|झुमके की डिजाइंस| Ladies Ke Liye Earrings | jhumka  chain designs for ladies | HerZindagi

अगर आपको हैवी की जगह सिंपल झुमकी कैर्री करना पसंद है तो और ड्रेस के साथ थोड़ा स्‍टाइलिश लुक भी देना चाहती हैं, तो आप सिंगल लेयर वाली चेन को दिवाली ऑउटफिट के साथ पहन सकती हैं

सिंगल लेयर झुमकी और चेन आपको दिवाली पर अट्रैक्टिव और सिंपल लुक को मेन्टेन करने में मदद करेगी। आप किसी सिंपल लुक वाली साड़ी या सलवार सूट के साथ सिंगल लेयर झुमकी को कैरी कर सकती हैं।

Advertisment

लटकन झुमकी

publive-image

दिवाली पर अगर आप हैवी के साथ हूप और लटकन एयरिंग्स कैर्री करने का सोच रहीं है तो आप लटकन झुमकी अपने ऑउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
ये झुमकी आपको सिंपल ड्रेस के साथ भी अट्रैक्टिव और शानदार लुक देने में मदद करेंगी।

DiwaliJewelry, LatestJhumkiDesigns, FestiveEarrings, FashionWithTradition, DressUpYourDiwali, EthnicChic, SparklingJhumkas, JewelryInspiration, TraditionalTwist

DiwaliJewelry DressUpYourDiwali EthnicChic FashionWithTradition FestiveEarrings JewelryInspiration LatestJhumkiDesigns SparklingJhumkas TraditionalTwist
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें