/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/uuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooo.jpg)
Diwali Hospital Offer: जैसे की दिवाली का समय आता है तो व्यापार करने वाली कंपनियां अपने सामान में छूट देने कर देती है। चाहे वो रोजमर्रा के काम में इस्तेमाल होंने वाला सामान हो या फिर सोना-चांदी। लेकिन क्या आप सोच सकते है कि कोई अस्पताल भी दिवाली से पहले मरीज लाने के इनाम दे सकता है और वो भी सोना-चांदी से लेकर मोबाइल, टिफिन और मिक्सर आदि। जी हां एमपी के मालवा के एक अस्पताल ने इनाम देने की घोषणा की है।
मामला एमपी के आगर- मालवा का है। जहां वायरल फोटोज से साफ जाहिर हो रहा है कि जो भी टीबी का मरीज अस्पताल लाएगा उसे 500 रुपये से लेकर 50 हजार तक रुपये के इनाम दिए जाएंगे। जिसके मुताबिक अगर किसी ने एक मरीज अस्पताल में भर्ती कराया तो उसे 500 रुपये या फिर टिफिन, पांच मरीज लाने वाले को 2500 रुपये या मिक्सर, 10 मरीज लाने वाले को 5000 रुपये या मोबाइल, 15 मरीज लाने वाले को 7500 रुपये या10 ग्राम चांदी का सिक्का और अस्पताल में टीबी के 40 मरीज भर्ती कराने वाले को 4 ग्राम सोने का सिक्का या फिर 20 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। देखें...
https://twitter.com/jaffer_multani/status/1582409642017447937?s=20&t=fVpmXfVMwsOL7A2HRQ4x6A
बता दें कि चिकित्सा विभाग ने दिवाली पर 'राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम' के तहत दीपावली इनाम योजना शुरू की है। जिसमें मरीज के बदले इनाम की घोषणा की गई है। वहीं इस योजना पर अस्पताल का कहना है कि ऐसा वह टीबी के बीमारी को लेकर जागरूकता फैलने के लिए कर रहे हैं, ताकि इस बीमारी को छिपाने के बजाय अस्पताल तक लेकर आए और इलाज कराए। जबकि लोग भी इस प्रकार के ऑफर देख हैरान है।
31 दिसंबर तक लागू ऑफर
बता दें कि अस्पताल ने दिवाली पर मरीजों को लाने पर इनाम का विशेष दिवाली ऑफर 24 अक्टूबर से 31 दिसबंर 2022 तक लागू रहेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें