Diwali Gift Wrapping Ideas: इस साल दीपों का त्योहार यानि दीवाली 12 नवंबर को मनाई जाने वाली है वहीं पर इस मौके पर नया उत्साह लोगों में बना हुआ है। इस मौके पर माता लक्ष्मी और श्रीगणेश की पूजा की जाती है। वहीं पर इस दिन अपनों को मिठाई औऱ गिफ्ट देकर भी खुशियां बांटी जाती है।
अगर आप भी किसी खास को गिफ्ट देना चाहते है इन प्राकृतिक चीजों का प्रयोग कर गिफ्ट सजा सकते है।
जान लीजिए गिफ्ट पैक करने के शानदार तरीके
अगर आप इन खास तरीकों से अपने गिफ्ट को सजाकर मनाएं खुशियों का त्योहार…
1-केले के पत्तों से सजाएं गिफ्ट
दिवाली के मौके पर अगर आप अपने किसी खास को गिफ्ट देना चाहते है तो इकोफ्रेंडली तरीके से गिफ्ट को सजाने के लिए केले के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते है। यहां पर पेपर और प्लास्टिक के रैपिंग पेपर्स से अच्छे ये लगेंगे, वहीं पर इसका लुक भी शानदार होगा।
गिफ्ट की साइज और शेप के अनुसार पत्ते का चुनाव किया जा सकता है, इसे गिफ्ट के साथ सजाने के लिए आप पत्ते को डिजाइनर लुक देने के लिए डिफ्रेंट स्टाइल की कटिंग में सजा सकते है।
2-कांच के कंटेनर का करें इस्तेमाल
यहां पर अगर आप गिफ्ट के तौर अपने किसी खास को चॉकलेट या मिठाई देने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए इसके गिफ्ट के लिए कांच का कंटेनर चुनना चाहिए। यह देखने पर काफी अच्छा लगता है।
3-नेट से सजाएं मिठाई के डिब्बे
यहां पर गिफ्ट देने के लिए नेट का इस्तेमाल कर सकते है इसे मिठाई या ड्राईफ्रूट्स की प्लेट को सजाने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह देखने पर डिफरेंट लुक देता है आपके किसी अपने में स्नेह की भावना को जाग्रत करता है।
4-सेलो टेप की जगह मोली का करें प्रयोग
यहां पर गिफ्ट को पैक करने के लिए पत्ते या गिफ्ट रैपर्स का इस्तेमाल करते हुए सेलो टैप का प्रयोग तो आप करते है लेकिन इनकी जगह आप पूजा में प्रयोग होने वाली मोली का इस्तेमाल करें तो शानदार लुक देता है।
मोली को तोहफे के चारों ओर लपेटकर बो के डिजाइन में गांठ लगाएं. पूजा या किसी भी चीज में मोली का प्रयोग शुभ माना जाता है।
5- फूलों से करें डेकोरेट
दिवाली के मौके पर अपने किसी खास को गिफ्ट देने के लिए सजाने और आकर्षक बनाने के लिए फूलों का प्रयोग कर सकते है। तोहफे को डेकोरेट करने के लिए गुलाब, लिली, ऑर्केड और डहलिया का प्रयोग कर सकते हैं. इससे तोहफा लेने वाला भी खुश हो जाएगा।
6- टोकरी का करें प्रयोग
दिवाली पर अपने किसी खास को गिफ्ट देने के लिए आप टोकरी का ऑप्शन चुन सकते है यहां पर मिठाई या नाश्ते को टोकरी में सजाकर देगें तो, शानदार लुक के साथ अहसास बना रहेगा।
ये भी पढ़ें
Goverment Jobs 2023: 10 वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
Dates Health Benefits: ठंड के मौसम में खजूर खाने से आपका दिमाग होता है स्ट्रॉंग, जानिए इसके कई फायदे
Animal Update: रणबीर ने तोड़ा शाहरूख खान का रिकॉर्ड, बन गई पहली हिंदी फिल्म
Diwali 2023, Diwali Gift Rapping, Natural Look, Diwali Gift, Diwali Eco friendly