Govt. Employee DA Hike: इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. जैसा कि आप जानतें हैं कि हर साल जनवरी और जुलाई के महीने में सरकारी कर्मचारियों के डीए हाइक होता है. हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए हाइक का एलान किया था.
जिसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 15 लाख राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और 8 लाख पेंशनर्स के लिए दिवाली से पहले महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का ऐलान कर सकती है.
इतना ही नहीं राज्य के कर्मचारियों को दिवाली पर मिलने वाले बोनस का भी ऐलान हो सकता है.
केंद्र के साथ यूपी सरकार भी करेगी घोषणा
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार (govt employee diwali bonus)जैसे ही अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान करेगी, प्रदेश की योगी सरकार भी राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ा देगी.
बताया जा रहा है कि 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ेगा. इसका ऐलान जल्द ही हो सकता है. साथ ही अराजपत्रित कर्मचारियों (non-gazetted employees) के लिए बोनस का भी ऐलान होगा.
प्रदेश सरकार दिवाली (Govt Employee DA Hike) से पहले अपने 15 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और 8 लाख पेंशनर्स को पहले महंगाई भत्ता ( DA ) में वृद्धि और बोनस की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। यह तोहफा लाखों कर्मचारियों को राहत प्रदान करेगा।
इतना बढ़ सकता है डीए
मिली जानकारी के अनुसार केंन्द्र सरकार जैसे ही अपने सरकारी कर्मचारियों (Govt Employee DA Hike) का महंगाई भत्ते का ऐलान करेगी, योगी सरकार भी उसी के अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स का भी महंगाई भत्ता बढ़ाने का देगी।
बताया जा रहा है कि 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान जल्द हो सकता है। इसके साथ ही अराजपत्रित (non-gazetted employees) प्रदेश के कर्मचारियों को भी बोनस का ऐलान जल्द होगा।
डीए और दिवाली बोनस संबंध में जानकारी को (govt employee da hike news) तैयार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब भी केंन्द्र सरकार अपने कर्मचारियों के DA में वृद्धि करती है। तब ही राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स का भी DA बढ़ाने का ऐलान करती हैं।
बता दें कि सितंबर अंत या अक्टूबर के शुरुआत में ही केंन्द्र सरकार DA में वृद्धि की घोषणा करती है, और बढ़ाया गया DA जुलाई में मिलता है।
इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
प्रदेश सरकार के कर्मचारी, शिक्षक, निगमों निकायों एवं अर्ध शासकीय (govt employee da hike news) कर्मचारियों को बढ़ाये गये DA का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही राज्य सरकार के 8 लाख रिटायर्ड (up govt employee diwali bonus) पेंशनर्स को भी इसका लाभ मिलेगा।
इस की वृद्धि के भुगतान के बाद राज्य सरकार पर लगभग 3000 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ने का अनुमान है।
कितना मिलेगा बोनस ?
बता दें दिवाली का बोनस राज्य के अराजपत्रित कर्मचारियों (non-gazetted employees) को दिया जाता है। दिवाली बोनस कर्मचारियों के डीए और फिक्स बेसिक पे (निर्धारण मूल वेतन) के आधार पर मिलता है।
जानकारी के मुताबिक पिछली साल सरकारी कर्मचारियों (Govt Employee DA Hike) को करीब सात हजार रुपए बोनस दिया गया था। जिसके बाद यह उम्मीद लगायी जा रही है कि इस साल बोनस इतना ही और थोडा ज्यादा मिल सकता है।