Advertisment

इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट: DA Hike और बोनस का हो सकता है ऐलान, 8 लाख पेंशनर्स को भी मिलेगा लाभ

Govt. Employee DA Hike: UP के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट: DA Hike और बोनस का हो सकता है ऐलान, 8 लाख पेंशनर्स को भी मिलेगा लाभ

author-image
Manya Jain
Govt. Employee DA Hike

Govt. Employee DA Hike

Govt. Employee DA Hike: इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. जैसा कि आप जानतें हैं कि हर साल जनवरी और जुलाई के महीने में सरकारी कर्मचारियों के डीए हाइक होता है. हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए डीए हाइक का एलान किया था.

Advertisment

जिसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 15 लाख राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और 8 लाख पेंशनर्स के लिए दिवाली से पहले महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का ऐलान कर सकती है.

इतना ही नहीं राज्य के कर्मचारियों को दिवाली पर मिलने वाले बोनस का भी ऐलान हो सकता है.

केंद्र के साथ यूपी सरकार भी करेगी घोषणा 

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार (govt employee diwali bonus)जैसे ही अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान करेगी, प्रदेश की योगी सरकार भी राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ा देगी.

Advertisment

बताया जा रहा है कि 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ेगा. इसका ऐलान जल्द ही हो सकता है. साथ ही अराजपत्रित कर्मचारियों (non-gazetted employees) के लिए बोनस का भी ऐलान होगा.

प्रदेश सरकार दिवाली (Govt Employee DA Hike) से पहले अपने 15 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और 8 लाख पेंशनर्स को पहले महंगाई भत्ता ( DA ) में वृद्धि और बोनस की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। यह तोहफा लाखों कर्मचारियों को राहत प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें:  इस राज्‍य के कर्मचारियों का होगा नुकसान: नहीं मिल पाएगी पूरी पेंशन, सरकार ने नियमों में किया बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

Advertisment

इतना बढ़ सकता है डीए 

मिली जानकारी के अनुसार केंन्‍द्र सरकार जैसे ही अपने सरकारी कर्मचारियों (Govt Employee DA Hike) का महंगाई भत्‍ते का ऐलान करेगी, योगी सरकार भी उसी के अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स का भी महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का देगी।

बताया जा रहा है कि 4 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का ऐलान जल्‍द हो सकता है। इसके साथ ही अराजपत्रित (non-gazetted employees) प्रदेश के कर्मचारियों को भी बोनस का ऐलान जल्‍द होगा।

डीए और दिवाली बोनस संबंध में जानकारी को (govt employee da hike news) तैयार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब भी केंन्‍द्र सरकार अपने कर्मचारियों के DA में वृद्धि करती है। तब ही राज्‍य सरकार भी अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स का भी DA बढ़ाने का ऐलान करती हैं।

Advertisment

बता दें कि सितंबर अंत या अक्‍टूबर के शुरुआत में ही केंन्‍द्र सरकार DA में वृद्धि की घोषणा करती है, और बढ़ाया गया DA जुलाई में मिलता है।

इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ 

प्रदेश सरकार के कर्मचारी, शिक्षक, निगमों निकायों एवं अर्ध शासकीय (govt employee da hike news) कर्मचारियों को बढ़ाये गये DA का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही राज्‍य सरकार के 8 लाख रिटायर्ड (up govt employee diwali bonus) पेंशनर्स को भी इसका लाभ मिलेगा।

इस की वृद्धि के भुगतान के बाद राज्‍य सरकार पर लगभग 3000 करोड़ का अतिरिक्‍त भार पड़ने का अनुमान है।

कितना मिलेगा बोनस ?

बता दें दिवाली का बोनस राज्य के अराजपत्रित कर्मचारियों (non-gazetted employees) को दिया जाता है। दिवाली बोनस कर्मचारियों के डीए और फिक्स बेसिक पे (निर्धारण मूल वेतन) के आधार पर मिलता है।

जानकारी के मुताबिक पिछली साल सरकारी कर्मचारियों (Govt Employee DA Hike) को करीब सात हजार रुपए बोनस दिया गया था। जिसके बाद यह उम्मीद लगायी जा रही है कि इस साल बोनस इतना ही और थोडा ज्यादा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:  लक्ष्य से ज्यादा आया सोयाबीन तो खरीदेगी मप्र सरकार: मोहन कैबिनेट बैठक में हो सकता है फैसला,इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर!

Lucknow news 7th Pay Commission 7वां वेतन आयोग Dearness Allowance yogi adityanath योगी सरकार Yogi Sarkar Breaking News Today salary hike Diwali bonus यूपी समाचार da hike da hike news UP Govt top hindi news up da hike Yogi Govt today lucknow news up state employees up diwali bonus dearness allowance in up यूपी महंगाई भत्ता द‍िवाली बोनस da hike for employees Govt Employee DA Hike govt employee da hike news good news for up govt employee up govt employee diwali bonus UP govt da hike 7th pay commission UP Dearness allowance UP state employee DA hike Sarkari employee 7th pay commission up govt da hike वेतन वृद्धि यूपी सरकार डीए वृद्धि डीए वृद्धि केंद्र सरकार डीए वृद्धि up govt da hike central govt da hike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें