Advertisment

Diwali Ghar Ki Safai Tips: अब घर की सफाई होगी आसान, बिना केमिकल के हटाएं जाली और किचन की चिपचिपी गंदगी

Diwali Ghar Ki Safai Tips: घर की सफाई अब हुई आसान! दरवाजों की जाली और किचन की टाइल्स पर जमी चिपचिपी गंदगी को बिना किसी केमिकल के हटाएं। जानें सिरका, नींबू और बेकिंग सोडा से आसान घरेलू उपाय, जिससे घर चमकेगा नया जैसा।

author-image
anjali pandey
Diwali Ghar Ki Safai Tips: अब घर की सफाई होगी आसान, बिना केमिकल के हटाएं जाली और किचन की चिपचिपी गंदगी

Diwali Ghar Ki Safai Tips: दिवाली आने वाली है, ऐसे में घर की सफाई को लेकर सबकी टेंशन बढ़ जाती है। घंटों की मेहनत के बाद भी दरवाजों की जाली पर जमी धूल और किचन की दीवारों पर जमी चिपचिपी परत हट नहीं पाती? महंगे केमिकल बेस्ड क्लीनिंग प्रोडक्ट्स खरीदकर भी मनचाहा रिज़ल्ट नहीं मिलता? तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। आपके किचन और दरवाजों को चमकाने के लिए कुछ घरेलू और पूरी तरह सुरक्षित नुस्खे मौजूद हैं। इनसे न सिर्फ गंदगी आसानी से हटेगी, बल्कि आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

Advertisment

दरवाजों और खिड़कियों की जाली कैसे साफ करें?

[caption id="attachment_907784" align="alignnone" width="773"]publive-image दरवाजों और खिड़कियों की जाली कैसे साफ करें?[/caption]

जालीदार दरवाजों और खिड़कियों पर सबसे ज्यादा धूल, धुआं और चिकनाई जमती है। अक्सर लोग इन्हें साफ करने से बचते हैं क्योंकि इसमें काफी मेहनत लगती है। लेकिन एक आसान घरेलू ट्रिक से यह काम मिनटों में हो सकता है।

सामग्री:

  • 1 बाल्टी गुनगुना पानी
  • 1 चम्मच डिशवॉश लिक्विड (बर्तन धोने वाला साबुन)
  • ½ कप सफेद सिरका (विनेगर)
  • 1 मुलायम स्पंज या ब्रश
Advertisment

सूखा कपड़ा या माइक्रोफाइबर टॉवल

  • सबसे पहले बाल्टी में गुनगुना पानी भरें और उसमें डिशवॉश लिक्विड और सिरका मिला लें।
  • स्पंज को इस घोल में डुबोकर जाली पर हल्के हाथ से रगड़ें। हमेशा ऊपर से नीचे की तरफ सफाई करें।
  • अगर जाली पर मोटी परत जमी है, तो मुलायम ब्रश से धीरे-धीरे रगड़ें।
  • सफाई के बाद साफ पानी से जाली को धो लें या गीले कपड़े से पोंछ लें।
  • अंत में सूखे कपड़े या माइक्रोफाइबर टॉवल से जाली को पोंछकर पूरी तरह सुखा लें।

नतीजा:

जाली पहले जैसी नई लगने लगेगी। धूल, मिट्टी और चिकनाई का नामोनिशान नहीं रहेगा।

किचन की चिपचिपी गंदगी कैसे हटाएं?

[caption id="attachment_907786" align="alignnone" width="775"]publive-image किचन की चिपचिपी गंदगी कैसे हटाएं?[/caption]

Advertisment

किचन की दीवारें, टाइल्स, स्लैब और अलमारी पर तेल और भाप की वजह से चिपचिपी परत जम जाती है। यह परत जितनी पुरानी होती जाती है, उतनी ही हटाना मुश्किल हो जाता है। इसके लिए घरेलू उपाय बेहद असरदार हैं।

सामग्री:

  • 1 कप बेकिंग सोडा
  • ½ कप सफेद सिरका
  • 2 नींबू का रस
  • 1 स्प्रे बोतल
  • 1 पुराना टूथब्रश या स्क्रबर

विधि:

  • एक कटोरी में बेकिंग सोडा डालें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। यह मिलते ही झाग बनने लगेगा।
  • अब इसमें धीरे-धीरे सिरका मिलाएं और इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर लें।
  • जिस सतह पर ग्रीस या चिपचिपी गंदगी जमी है, वहां इस घोल को अच्छे से स्प्रे करें।
  • 5-10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें ताकि घोल गंदगी को ढीला कर दे।
  • अब टूथब्रश या स्क्रबर से रगड़ें और फिर गीले कपड़े से पोंछ लें।
Advertisment

एक्स्ट्रा टिप

अगर ग्रीस बहुत पुराना है, तो पहले उस जगह पर गर्म पानी में भिगोया टॉवल कुछ देर रखें। फिर ऊपर वाला स्प्रे करें। असर दोगुना मिलेगा और गंदगी तुरंत साफ हो जाएगी।

घरेलू क्लीनिंग हैक्स क्यों हैं बेहतर?

  • केमिकल-फ्री: परिवार और बच्चों के लिए सुरक्षित।
  • किफायती: महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं।
  • आसान: कुछ मिनटों में बिना ज्यादा मेहनत के सफाई।
  • इको-फ्रेंडली: घरेलू चीजें पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचातीं।

ये भी पढ़ें : Gold Price Today 4 October 2025: 7वें आसमान से गिरे सोने के भाव, जानें आज का ताजा रेट

Home cleaning tips kitchen cleaning hacks grease removal home remedy natural cleaning methods baking soda cleaning vinegar cleaning hack lemon cleaning tips mesh door cleaning chemical free cleaning kitchen tiles cleaning easy home cleaning ideas
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें