Diwali Flight Ticket Price: हवाई यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। दीपावली पर भोपाल लौटने के लिए लोगों ने अभी से फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है। आपको बता दें कि बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और अहमदाबाद से भोपाल आने के लिए फ्लाइट टिकट दो से ढाई गुना महंगा मिल रहा है।
यात्रियों के लिए जरूरी खबर: दिवाली पर फ्लाइट से घर आना हुआ महंगा, ट्रेनों में भी वेटिंग; जानें कितना बढ़ा किराया#Diwali #Diwali2024 #Flight #TicketPrice https://t.co/XM16zX1cOs
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 21, 2024
वहीं, गोरखपुर, बेंगलुरु, जम्मू, मुंबई, पुणे के लिए अधिकतर ट्रेनों में भी वेटिंग की स्थिति सामने आ है। कुछ ट्रेनों में जरूर AC-3 इकोनॉमी क्लास में 15 से 40 तक सीटें खाली हैं।
फ्लाइट के बुकिंग स्टेटस की मानें तो, बेंगलुरु, हैदराबाद के अलावा भी मुंबई और अहमदाबाद से भोपाल आने वाले ज्यादा हैं। भोपाल से गोरखपुर, मुंबई, बेंगलुरू, जम्मू, पुणे, लखनऊ के लिए दोनों तरफ की वेटिंग अधिकतर ट्रेनों में है।
फ्लाइट किराया 25 अक्टूबर से 2 नवंबर तक
कहां से कहां दीपावली पर वर्तमान किराया
भोपाल-मुंबई 5285-7744 3800-4200
मुंबई-भोपाल 7706-8914 3500-4000
भोपाल-दिल्ली 5680-5746 3100-3600
दिल्ली-भोपाल 4862-5061 3300-3500
भोपाल-बेंगलुरु 5098-12876 4500-5200
बेंगलुरू-भोपाल 7876-14937 4650-5400
भोपाल-हैदराबाद 6977-12205 5200-5600
हैदराबाद-भोपाल 8804-12389 5500-5850
भोपाल-अहमदाबाद 3199-3462 3100-3300
अहमदाबाद-भोपाल 4837-5362 3300-3600
भोपाल-रायपुर 5294-6239 4250-4400
रायपुर-भोपाल 5174-6439 4300-4600
बुकिंग स्टेटस एयरलाइंस कंपनियों की साइट्स के मुताबिक है।
ये खबर भी पढ़ें: जॉर्ज कुरियन ने भरा राज्यसभा का नामांकन: CM डॉ. मोहन यादव, VD शर्मा समेत कई BJP नेता रहे मौजूद