Advertisment

Diwali Festival: पुष्य नक्षत्र में करें शुभ खरीदारी, आज और कल खास मुहूर्त

author-image
Bansal news
Diwali Festival: पुष्य नक्षत्र में करें शुभ खरीदारी, आज और कल खास मुहूर्त

खरीदारी का शुभ योग पुष्य नक्षत्र आज और कल माना जा रहा है...इस दिन की गई खरीदारी बहुत शुभ मानी जाती है...इस साल दिवाली के पहले पुष्य नक्षत्र दो दिन माना जा रहा है.... मंगलवार होने से मंगल पुष्य के साथ सिद्धि योग भी है। वहीं कल बुध पुष्य के साथ साध्य योग भी रहेगा। ये समय खरीदारी और निवेश के लिए बेहद शुभ माना जाता है....अगर आप किसी वजह से इस योग में खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं, तो दिवाली तक और भी शुभ मुहूर्त हैं। इनमें आप सोना, नई बीमा योजनाएं, बैंक एफडी, धान, खाद-बीज, पशुओं का क्रय-विक्रय, धार्मिक वस्तुएं और रत्न आदि की खरीदारी कर सकते हैं...।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें