/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/NkAu81y5-nkjoj-20.webp)
Diwali Balcony Decoration Ideas: दिवाली का त्योहार रौशनी, खुशियों और नए उत्साह का प्रतीक है। यह सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि अपने घर को सुंदरता और पॉजिटिविटी से भर देने का बेहतरीन मौका भी है। घर की सफाई, मिठाइयां, नए कपड़े और सजावट ये सब दिवाली की पहचान हैं। और जब सजावट की बात आती है, तो फेयरी लाइट्स हर बार सबसे चमकदार और आकर्षक विकल्प साबित होती हैं।
छोटे-छोटे बल्बों से बनी ये फेयरी लाइट्स किसी भी जगह को पलों में जादुई बना देती हैं। खासकर बालकनी जो घर का सबसे खुला और सुकून भरा हिस्सा होती है उसे सजाने के लिए ये परफेक्ट हैं। चाहे आप अपार्टमेंट में रहते हों या घर के ऊपरी मंज़िल पर, फेयरी लाइट्स से बालकनी को सजा कर दिवाली की रौनक और बढ़ाई जा सकती है। आइए जानते हैं, बालकनी को फेयरी लाइट्स से सजाने के कुछ आसान और क्रिएटिव तरीके।
1. बालकनी को करें हाइलाइट
/bansal-news/media/post_attachments/article-img/2025/10/07/1200x675/diwali-2025-led-light-for-balcony-decoration-956439.webp)
फेयरी लाइट्स को ऐसे लगाएं कि वो आपकी बालकनी के डिज़ाइन और आकार को उभारें। रेलिंग पर लाइट्स को लपेट दें या सीधी लाइन में लगाएं। खिड़कियों और दरवाजों के फ्रेम पर लाइट्स लगाने से एक सुंदर फ्रेमिंग इफेक्ट मिलता है। आप इन्हें पौधों, लटकते गमलों या पेड़-पौधों के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं—इससे नेचुरल और रौशनी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनता है। वॉर्म व्हाइट या गोल्डन टोन की लाइट्स क्लासिक और शांत माहौल देती हैं।
2. लाइट्स से बनाएं लेयर इफेक्ट
/bansal-news/media/post_attachments/images/I/71xpvBYB4YL._AC_UF1000,1000_QL80_.jpg)
अगर आप बालकनी में सिर्फ एक लाइन में लाइट लगाते हैं, तो डेकोरेशन थोड़ा सिंपल लग सकता है। बेहतर होगा कि लाइट्स को अलग-अलग ऊंचाई और पैटर्न में लगाएं।
एक कोने में झूलती लाइट्स लगाकर छोटा सा “लाइट कर्टेन” बनाएं। इसके साथ छोटे लैम्प्स, मोमबत्तियां या लालटेन जोड़ें इससे रोशनी में खूबसूरत लेयर्स बनती हैं। अगर आपकी बालकनी में झूला या चेयर है, तो उसके चारों ओर भी फेयरी लाइट्स लपेटें। बूंद या गोल आकार की लाइट्स अलग-अलग पैटर्न बनाने में मदद करती हैं।
ये भी पढ़ें: Big Boss Drama:बिग बॉस में कैप्टनसी टास्क के दौरान हुआ ज़बरदस्त हंगामा, नीलम की चिट्ठी फाड़ विलेन बनी फरहाना
3. तारों और क्लटर से रखें दूरी
/bansal-news/media/post_attachments/images/I/51Qerf0v8AL.jpg)
फेयरी लाइट्स तभी खूबसूरत लगती हैं जब उनकी वायरिंग साफ-सुथरी हो। लाइट्स लगाने के लिए ट्रांसपेरेंट हुक्स, छोटे क्लिप्स या चिपकने वाली पट्टियों का इस्तेमाल करें। ध्यान दें कि तार ज्यादा न दिखे।
अगर आपकी दीवार सफेद है, तो सफेद वायर वाली लाइट्स चुनें। बार-बार लगाने और हटाने की झंझट से बचने के लिए USB या सोलर ऑप्शन वाली फेयरी लाइट्स बहुत काम आती हैं।
4. बनाएं अट्रैक्टिव कॉर्नर
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/10/image-2025-10-d5d51fb332c7f704a70cea7801d2709f.jpg)
हर बालकनी में एक ऐसा कोना होता है जो सबसे ज्यादा नज़र खींचता है। उसी को फेयरी लाइट्स से हाइलाइट करें। दीवार पर लगी पेंटिंग, वॉल हैंगिंग या छोटे प्लांट शेल्फ के आसपास लाइट्स लगाएं। अगर आपकी बालकनी में एक खाली दीवार है, तो उस पर लाइट्स से दिल, तारा या “Happy Diwali” जैसे डिज़ाइन बनाएं। यह आपकी डेकोरेशन को और पर्सनल टच देगा और फोटो क्लिक करने के लिए परफेक्ट स्पॉट बनेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें