Advertisment

Gas Home Remedies: दिवाली के दौरान कहीं खराब न हो जाए आपका पेट! खानपान में रखें ये सावधानी, जानें कैसे बैलेंस करें डाइट

Gas Home Remedies: दिवाली में स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लेते समय अक्सर पेट की समस्याएं जैसे गैस, पेट फूलना और एसिडिटी होने लगती हैं। ऐसे में अदरक एक प्राकृतिक और असरदार उपाय के रूप में राहत दिला सकता है।

author-image
Shaurya Verma
diwali-digestive-health-ginger-tips Gas Home Remedies hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • दिवाली में पेट फूलने और गैस से बचने के उपाय
  • अदरक: पेट दर्द और एसिडिटी के लिए नेचुरल इलाज
  • सौंफ, जीरा और अजवाइन से पाचन स्वास्थ्य सुधारें
Advertisment

Gas Home Remedies:त्योहारों का मौसम खाने-पीने का मौसम भी होता है। खासकर दिवाली में स्वादिष्ट पकवानों का मजा लेने से कोई पीछे नहीं हटता। लेकिन अक्सर अधिक तला-भुना, मसालेदार या भारी खाना खाने के बाद पेट की परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में पेट फूलना (Bloating), गैस (Gas) और एसिडिटी जैसी दिक्कतें आम हो जाती हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए अदरक (Ginger) एक असरदार उपाय है।

अदरक: पेट की दिक्कतों का घरेलू इलाज 

[caption id="" align="alignnone" width="1500"]publive-image अदरक[/caption]

अदरक में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इसे पेट की समस्याओं में बेहद उपयोगी बनाते हैं। यह गैस रिलीफ (Ginger For Gas Relief) और पाचन सुधार (Digestive Health) में मदद करता है। अदरक खाने से पेट में फुलाव कम होता है, गैस दूर होती है और पेट दर्द में भी राहत मिलती है।

अदरक का इस्तेमाल कैसे करें

कच्चा अदरक: पेट फूलने या गैस होने पर अदरक का ताजा टुकड़ा चबाएं। यह तुरंत राहत देता है।

Advertisment

अदरक की चाय: अदरक के छोटे टुकड़ों को पानी में उबालकर चाय की तरह पिएं। पेट की तकलीफ कम होगी।

खाने में डालें: अपने खाने में अदरक मिलाकर खाएं, इससे पाचन बेहतर होता है और पेट नहीं बिगड़ेगा।

अदरक के अलावा अन्य मसाले 

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image सौंफ[/caption]

सौंफ (Fennel Seeds): सौंफ चबाने से पेट में होने वाली गड़बड़ी दूर होती है।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1041"]publive-image जीरा पानी[/caption]

जीरा पानी (Cumin Water): जीरा को पानी में उबालकर पीने से पाचन मजबूत होता है और गैस कम होती है।

[caption id="" align="alignnone" width="1000"]publive-image अजवाइन[/caption]

अजवाइन (Carom Seeds): पेट की समस्याओं में अजवाइन भी असरदार है।

ध्यान रखें

अदरक का सेवन जरूरत से ज्यादा न करें, अन्यथा इससे पेट या तबीयत पर विपरीत असर पड़ सकता है।

पेट का ख्याल रखना जरूरी

दिवाली जैसे त्योहारों में स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लेने के साथ-साथ अपने पाचन स्वास्थ्य (Digestive Health Tips) का ख्याल रखना भी जरूरी है। अदरक, सौंफ, जीरा और अजवाइन जैसी चीज़ों को अपने पास रखने से पेट की समस्या तुरंत कम होती है और आप त्योहार का मजा बिना परेशानी के ले सकते हैं।

Advertisment

Soft Roti Kitchen Hack: दोबारा गर्म करने पर कड़क हो जाती हैं बासी रोटियां, ये है कुकर में गर्म करने का खास तरीका 

Roti-reheat-hacks

Gas Home Remedies: Ginger for stomach problems Ginger for Gas Relief Bloating relief Digestive Health Tips Diwali stomach problems treatment of flatulence and gas improving digestion during festivals
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें