/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/diwali-chhath-train-ticket-booking-railone-app-vs-irctc-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- दिवाली-छठ पर Railone App से तेज ट्रेन टिकट बुकिंग
- IRCTC के मुकाबले Railone App में ज्यादा फीचर्स
- रिजर्व्ड-जनरल- प्लेटफॉर्म टिकट अब Railone App पर
Diwali Chhath Train Ticket Railone App: Diwali Chhath Train Ticket Booking को लेकर यात्रियों की बड़ी चिंता टिकट न मिलने और बुकिंग के समय आने वाली तकनीकी परेशानियों की होती है। ज्यादातर लोग IRCTC App और Website का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार सर्वर स्लो, ऐप क्रैश या पेमेंट फेल होने जैसी दिक्कतें सामने आती हैं।
ऐसे में यात्रियों के लिए अब एक बेहतर विकल्प उपलब्ध है – Railone App (रेलवन ऐप)। यह भी एक सरकारी एप्लिकेशन है और यात्रियों को Reserved Train Ticket, Unreserved Ticket, Platform Ticket Booking जैसी सुविधाएं आसानी से मिलती हैं।
Railone App : क्यों है खास?
Railone App Features की बात करें तो यह ऐप कई मायनों में IRCTC से बेहतर साबित हो सकता है।
टिकट बुकिंग तेज और सरल
रिजर्व्ड के साथ अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट भी उपलब्ध
IRCTC अकाउंट से भी लॉगिन की सुविधा
यात्री डिटेल सेव करने का ऑप्शन, जिससे बुकिंग तेजी से हो सके
UPI, कार्ड, नेटबैंकिंग समेत कई पेमेंट विकल्प
सरकारी OTT App Waves से इंटीग्रेशन, जहां फिल्में, सीरीज और चैनल देख सकते हैं
Railone App कहां से डाउनलोड करें?
रेलवन ऐप अब Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है। पहले यह केवल प्ले स्टोर पर था, लेकिन अब iPhone यूजर्स भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
Railone App पर रजिस्ट्रेशन बेहद आसान है।
आधार कार्ड को ऑथेंटिकेट करके या IRCTC Account से सीधे लॉगिन कर सकते हैं।
एक बार रजिस्टर करने के बाद आप तुरंत टिकट बुकिंग शुरू कर सकते हैं।
Railone App पर टिकट बुकिंग का अनुभव
हमने खुद Railone App से 20 अक्टूबर का ट्रेन टिकट (नई दिल्ली से हल्द्वानी) बुक किया।
पहले से सेव की गई पैसेंजर डिटेल्स चुनने के बाद
कैप्चा कोड एंटर किया
फिर UPI पेमेंट से तुरंत टिकट बुक हो गया
बुकिंग का पूरा प्रोसेस बेहद तेज था और ऐप क्रैश नहीं हुआ। अनुभव साफ तौर पर IRCTC Ticket Booking App से बेहतर लगा।
Railone App vs IRCTC App
| फीचर | IRCTC App | Railone App |
|---|---|---|
| टिकट बुकिंग स्पीड | कई बार स्लो | तेज और स्मूथ |
| अनरिजर्व्ड टिकट | नहीं | हां |
| प्लेटफॉर्म टिकट | नहीं | हां |
| पेमेंट ऑप्शन | सीमित | UPI, कार्ड, नेटबैंकिंग सभी |
| एक्स्ट्रा फीचर | केवल बुकिंग | OTT (Waves), हेल्प और फूड ऑर्डर |
ध्यान दें
त्योहारी सीजन जैसे Diwali Train Ticket Booking 2025 और Chhath Puja Train Ticket Booking के समय जब IRCTC App पर लाखों यूजर्स एक साथ टिकट बुक करते हैं, तो Railone App यात्रियों के लिए एक तेज, सुरक्षित और आसान विकल्प साबित हो सकता है।
Alert: SBI ग्राहक ध्यान दें! 21 सितंबर को बंद रहेगी यूपीआई सेवा, जारी रहेगी UPI Lite सर्विस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/NaL9Rol4-nkjoj-59.webp)
अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का अकाउंट है। तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की हैं। आपके लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि 21 सितंबर 2025 को निर्धारित मेंटेनेंस के चलते SBI UPI सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें