/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Diwali-Chhath-Special-Trains-2025-38-trains-delhi-punjab-mumbai-bihar-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- दिवाली-छठ के लिए गोरखपुर से 38 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
- नियमित ट्रेनों में सीटें फुल, स्पेशल ट्रेनें विकल्प
- यात्री अग्रिम बुकिंग कर सुरक्षित और सुविधाजनक सफर करें
Diwali-Chhath Special Trains: दिवाली और छठ के त्योहारों को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर से होकर चलने वाली 38 स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की तैयारी की है। नियमित ट्रेनों जैसे गोरखधाम, वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, हमसफर, कुशीनगर, एलटीटी सुपरफास्ट और पूर्वांचल में सीटें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए आसान और सुरक्षित सफर का विकल्प बन सकती हैं।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, गोरखपुर से आनंद विहार और दिल्ली के लिए 18 ट्रेनें जबकि मुंबई के लिए आठ ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा सियालदाह, रांची, उधना, जोधपुर, कोलकाता, नारंगी और हसनपुर के लिए भी ट्रेनें वाया गोरखपुर चलेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों में ज्यादातर बर्थ खाली हैं और यात्री टिकट आरक्षित कर आसानी से सफर कर सकते हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे (NER) ने भी त्योहारों के मद्देनजर कुल 122 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। NER के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इनमें अधिकतर ट्रेनें गोरखपुर के रास्ते वाया संचालित हो रही हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अग्रिम बुकिंग कर अपना सफर सुनिश्चित करें।
गोरखपुर होकर चलने वाली प्रमुख स्पेशल ट्रेनें:
गोरखपुर-रांची स्पेशल: 19 अक्तूबर से 2 नवंबर
रांची-गोरखपुर स्पेशल: 18 अक्तूबर से 1 नवंबर
मऊ-अंबाला कैंट साप्ताहिक: 9 अक्तूबर से 27 नवंबर
अंबाला कैंट-मऊ साप्ताहिक: 10 अक्तूबर से 28 नवंबर
छपरा-अमृतसर साप्ताहिक: 6 अक्तूबर से 1 दिसंबर
अमृतसर-छपरा साप्ताहिक: 5 अक्तूबर से 30 नवंबर
गोरखपुर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक: 9 अक्तूबर से 5 नवंबर
डिब्रूगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक: 8 अक्तूबर से 5 नवंबर
गोरखपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक: 11 अक्तूबर से 29 नवंबर
नई दिल्ली-गोरखपुर साप्ताहिक: 10 अक्तूबर से 28 नवंबर
गोरखपुर-सीएसटी प्रतिदिन: 6 अक्तूबर से 2 दिसंबर
सीएसटी-गोरखपुर प्रतिदिन: 6 अक्तूबर से 30 नवंबर
गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक: 10 अक्तूबर से 28 नवंबर
जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक: 9 अक्तूबर से 27 नवंबर
आनंद विहार-सीतामढ़ी प्रति दिन: 5 अक्तूबर से 30 नवंबर
सीतामढ़ी-आनंद विहार प्रति दिन: 5 अक्तूबर से 30 नवंबर
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से पहले ट्रेन टिकट बुकिंग कर लें ताकि त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ से बचा जा सके। गोरखपुर से चलने वाली ये स्पेशल ट्रेनें दिवाली और छठ यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएंगी।
मेसर्स श्रेसन फार्मास्यूटिकल द्वारा निर्मित कोल्ड्रिंफ कफ सिरप पर यूपी में भी रोक: दवा की सैंपलिंग के निर्देश जारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/szUbaEZw-image-889x559-2.webp)
त्तर प्रदेश में भी मेसर्स श्रेसन फार्मास्युटिकल (Sresan Pharmaceutical) की विवादित कफ सिरप पर रोक लगाने की तैयारी है। राज्य सरकार ने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों और फार्मेसियों में सैंपल कलेक्शन (sample collection) एवं जब्ती के निर्देश जारी किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें