Advertisment

Diwali Chhath Special Trains List: शारदीय नवरात्रि से छठ तक चलेंगी ये पूजा स्पेशल ट्रेनें, MP के इन स्टेशनों पर ठहराव

Diwali Chhath Puja Special Train 2025 List Update: शारदीय नवरात्रि यानी आज सोमवार, 22 सितंबर, 2025 से त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है। जिन्हें दीवाली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है।

author-image
sanjay warude
Diwali Chhath Special Trains List

Diwali Chhath Special Trains List

हाइलाइट्स

  • तीन ट्रेनें 22 सितंबर से चलने लगी
  • 28 नवंबर, 2025 तक चलेंगी ट्रेनें
  • एमपी के सात स्टेशनों पर हैं ठहराव
Advertisment

Diwali Chhath Puja Special Train 2025 List Update: शारदीय नवरात्रि यानी आज सोमवार, 22 सितंबर, 2025 से त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में त्योहारों की छु​िट्टयों में घुमने का प्लान बना रहे, लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। जिन्हें दीवाली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है।

भारतीय रेलवे ने दो साप्ताहिक समेत चार स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। जो महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, त्रिपूरा, तेलंगाना से रवाना होगी और समापन करेगी। इस बीच मध्यप्रदेश के अलग-अलग स्टेशनों से होकर गुजरेगी। त्‍योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

पूजा स्पेशल ट्रेन के दो ओर तीन-तीन फेरे

बांद्रा टर्मिनस से बरौनी जंक्शन, सांतरागाछि-अजमेर एक्सप्रेस और अगरतला-चर्लपल्ली एक्सप्रेस नई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें बांद्रा टर्मिनल से बरौनी जंक्शन साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के दोनों ओर तीन-तीन फेरे होंगे। दोनों ओर से यह ट्रेन मध्यप्रदेश के रतलाम स्टेशन पर ठहरेगी। सांतरागाछि-अजमेर एक्सप्रेस एमपी के तीन और अगरतला-चर्लपल्ली एक्सप्रेस का एमपी के चार स्टेशनों पर स्टॉपेज रहेगा।

Advertisment

[caption id="attachment_899705" align="alignnone" width="1175"]Diwali Chhath Special Trains List त्‍योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।[/caption]

ट्रेनों का शेड्यूल और स्टॉपेज

गाड़ी संख्या 09061 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी जंक्शन

रवानगी: बांद्रा टर्मिनस से रात 9:20 बजे रवाना।
समापन: बुधवार को शाम 7:15 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।
तारीख: 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक हर सोमवार को चलेगी।
टाइम: रतलाम में मंगलवार को सुबह 6:40 बजे आगमन।

ट्रेन संख्या 09062 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

रवानगी: ट्रेन बरौनी जंक्शन से दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी।
समापन: शनिवार को सुबह 6:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
तारीख: 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक हर गुरुवार को चलेगी।
टाइम: रतलाम में शुक्रवार को शाम 7:25 बजे आगमन।

Advertisment

यहां ट्रेन का स्टॉपेज

बोरीवली
पालघर
वापी
वलसाड
सूरत
वडोदरा
रतलाम
रामगंज मंडी
कोटा
गंगापुर सिटी
भरतपुर
मथुरा
कासगंज
फर्रुखाबाद
कानपुर सेंट्रल
लखनऊ
सुल्तानपुर
जौनपुर सिटी
वाराणसी
पंडित दीन दयाल उपाध्याय
बक्सर
आरा
दानापुर
पाटलिपुत्र
सोनपुर
हाजीपुर
शाहपुर पटोरी

ट्रेन संख्या 08611 सांतरागाछि-अजमेर एक्सप्रेस

रवानगी: ट्रेन सांतरागाछि से रवाना होगी।
समापन: अजमेर जं.पहुंचेगी।
तारीख: 22 सितंबर से 24 नवंबर तक
टाइम: मंगलवार को शाम 7:55 बजे

यहां ट्रेन का स्टॉपेज

सांतरागाछि जं. (SRC)
खड़गपुर जं. (KGP)
टाटानगर जं. (TATA)
चांडिल जं. (CNI)
पुरुलिया जं. (PRR)
अनारा (ANR)
मुरी (MURI)
रांची (RNC)
लोहरदगा (LAD)
टोरी (TORI)
लातेहार (LTHR)
चोपन (CPU)
सिंगरौली (SGRL)
कटनी मुड़वारा (KMZ)
दमोह (DMO)
सागर (SGO)
वीरांगना लक्ष्मीबाई (VGLJ)
धौलपुर जं. (DHO)
आगरा कैंट (AGC)
जयपुर जं. (JP)
किशनगढ़ (KSG)
अजमेर जं. (AII)

Advertisment
ट्रेन संख्या 07029 अगरतला-चर्लपल्ली एक्सप्रेस

रवानगी: ट्रेन अगरतला से रवाना होगी।
समापन: चर्लपल्ली में पहुंचेगी।
तारीख: 22 सितंबर से 28 नवंबर तक
टाइम: शुक्रवार को सुबह 6:20 बजे

यहां ट्रेन का स्टॉपेज

अगरतला
धर्मनगर
लामडिंग जं.
गुवाहाटी
कामाख्या
न्यू जलपाईगुड़ी
किशनगंज
कटिहार जं.
बरौनी जं.
दानापुर
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.
प्रयागराज छिवकी
सतना जं.
कटनी जं.
जबलपुर जं.
इटारसी जं.
नागपुर जं.
बल्हारशाह
सिरपुर कागजनगर
मंचेरियल
कागजनगर
वारंगल
सिकंदराबाद जं.
चर्लपल्ली

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

MP Guest Lecturer: सरकारी कॉलेजों में गेस्ट लेक्चरर के लिए इस तारीख से लिए जाएंगे आवेदन, ये कैंडिडेट्स होंगे इलिजिबल

MP Guest Lecturer Vacancy 2025

MP Guest Lecturer Vacancy 2025: मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी में काम करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। बहुत जल्द हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट गेस्ट लेक्चरर की भर्ती करने जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Mp Railway Diwali Chhath Puja Special Train Diwali Chhath Puja Special Trains List MP Railway Schedule Stoppage Diwali Chhath Special Trains Diwali Chhath Puja Diwali Chhath Special Train 2025 List Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें