Advertisment

दिवाली छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन: कोटा-दानापुर और उधना-गोरखपुर के लिये भोपाल मंडल से होकर गुजरेगी स्पेशल ट्रेन

Diwali Chhath Puja Special Train: कोटा-दानापुर और उधना-गोरखपुर के बीच चलने वाली ये ट्रेनें भोपाल मंडल से होकर गुजरेगी।

author-image
Rahul Sharma
MP-Special-Train

Diwali Chhath Puja Special Train: दीपावली एवं छठ पूजा के त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

Advertisment

कोटा-दानापुर और उधना-गोरखपुर के बीच चलने वाली ये ट्रेनें (Diwali Chhath Puja Special Train) भोपाल मंडल से होकर गुजरेगी और मध्य प्रदेश के निर्धारित स्टेशन पर रूकेंगी।

यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को राहत

कोटा से गाड़ी सं 09803/09804 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के रुठियाई एवं गुना स्टेशन से होकर गुजरेगी।

इस गाड़ी में 17 वातानुकूलित ट्री टियर कोच तथा 02 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच होंगे। जिससे रुठियाई एवं गुना से उत्तरप्रदेश एवं बिहार जाने वाले यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगा।

Advertisment

यह रहेगा शेड्यूल

गाड़ी संख्या 09803/09804 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल दिनांक 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2024 रविवार एवं गुरुवार को कोटा से और 28 अक्टूबर से 11 नवम्बर 2024 सोमवार एवं शुक्रवार दानापुर से 05-05 ट्रिप चलेगी। गाड़ी सं 09803 कोटा से दानापुर के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 21:25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.05 बजे रुठियाई , 00.30 बजे गुना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 20.00 बजे दानापुर पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09804 दानापुर से कोटा के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.10 बजे गुना , 19.43 बजे रुठियाई एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 22.25 बजे कोटा पहुंचेगी।

ये होंगे गाड़ी के हाल्ट

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य बारां, सालपुरा, छाबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

संत हिरदाराम नगर एवं बीना स्टेशन से होकर गुजरेगी

गाड़ी संख्या 09029/09030 उधना-गोरखपुर–उधना दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेन एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 19 कोच रहेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Board Exams 2025: बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को इतने घंटे करना चाहिए पढ़ाई, जानें एक्सपर्ट की राय

ये रहेगा गाड़ी का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 09029 उधना-गोरखपुर स्पेशल दिनांक 27.10.2024 रविवार को उधना से 23.20 बजे चलकर, अगलें दिन सोमवार को 11.00 बजे संत हिरदाराम नगर, 13.05 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन मंगलवार को 04.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09030 गोरखपुर-उधना स्पेशल दिनांक 29.10.2024 मंगलवार को गोरखपुर से 07.00 बजे चलकर 22.30 बजे बीना, अगले दिन बुधवार को 01.50 बजे संत हिरदाराम नगर एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 13.00 बजे उधना पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: आईआरसीटीसी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन: भोपाल से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी गाड़ी, पैकेज में ये सुविधाएं शामिल

Advertisment

ये होंगे गाड़ी के हाल्ट

यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में सूरत, सयान, अंकलेश्वर जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, बीना जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी जंक्शन, गोंडा जंक्शन, मनकापुर जंक्शन, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

railway reservation Diwali Chhath Puja Special Train Kota-Danapur Special Train Udhna-Gorakhpur Festival Special Train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें