/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Diwali-Chhath-Festival-Special-Train.webp)
Diwali Chhath Festival Special Train
हाइलाइट्स
रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल (01667/01668)
रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल (01703/01704)
रीवा-हड़पसर स्पेशल ट्रेन (01751/01752)
Diwali Chhath Festival Special Train: दिवाली और छठ पर्व पर बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल मंडल से होकर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है।
इनमें रानी कमलापति-दानापुर, रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर और रीवा-हड़पसर के बीच चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।
रानी कमलापति (RKMP)-दानापुर स्पेशल (01667/01668)
यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी और 1 नवंबर 2025 तक संचालित रहेगी।
गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति (RKMP) से हर शनिवार और मंगलवार को दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01668 दानापुर से हर रविवार और बुधवार को सुबह 11:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:55 बजे रानी कमलापति (RKMP) पहुंचेगी।
हॉल्ट: नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा।
रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल (01703/01704)
यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन चलेगी और 25 अक्टूबर 2025 तक संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 01704 रीवा से हर शनिवार रात 10:20 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3:05 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01703 डॉ. अम्बेडकर नगर से हर रविवार रात 9:20 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे रीवा पहुंचेगी।
हॉल्ट: सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, देवास और इंदौर।
रीवा-हड़पसर स्पेशल (01751/01752)
गाड़ी संख्या 01751 रीवा से 26 अक्टूबर को सुबह 6:45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे हड़पसर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01752 हड़पसर से 27 अक्टूबर को सुबह 6:40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:25 बजे रीवा पहुंचेगी।
हॉल्ट: सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहिल्यानगर जंक्शन और दौड़ कॉर्ड लाइन।
ये भी पढ़ें: MP Engineer Missing: निवाड़ी का इंजीनियर गंगा नदी में गिरा, 4 दिन से लापता, CM यादव ने उत्तराखंड सीएम से मांगी मदद
Indore News: दिवाली की अगली सुबह 3 बजे से होगी सफाई, 22 अक्टूबर तक चलेगा व्यापक सफाई अभियान, मेयर बोले-खूब चलाओ पटाखे
Indore Deepawali Swachhata Abhiyan: दिवाली के दौरान इंदौर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए नगर निगम ने विशेष तैयारियां की हैं। दीपावली स्वच्छता अभियान के तहत 22 अक्टूबर तक शहरभर में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Deepawali-Swachhata-Abhiyan.webp)
चैनल से जुड़ें