Advertisment

Florida News: वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिसॉर्ट में पहली बार मना दिवाली का जश्न, भारत की संस्कृति का किया गया प्रदर्शन

न्यूयार्क। अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित 'वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिजॉर्ट' में पहली बार दीपावाली का जश्न मनाया गया।

author-image
Bansal news
Florida News: वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिसॉर्ट में पहली बार मना दिवाली का जश्न, भारत की संस्कृति का किया गया प्रदर्शन

न्यूयार्क अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित 'वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिजॉर्ट' में पहली बार दीपावाली का जश्न मनाया गया। इस दौरान सैकड़ों नर्तक-नर्तकियों ने नृत्य के माध्यम से वैश्विक दर्शकों को भारत की संस्कृति और विरासत से रूबरू कराया। इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, दीपावली का पहला युवा उत्सव ‘जश्न प्रोडक्शंस’ द्वारा आयोजित किया गया। इसमें देश भर के 400 से अधिक नर्तक-नर्तकियों ने डिज्नी स्प्रिंग्स और डिज्नी एनिमल किंगडम थीम पार्क में प्रदर्शन किया।

Advertisment

'जश्न प्रोडक्शंस' की संस्थापक जेनी बेरी के निर्देशन में आयोजित तीन दिवसीय 'डांस फेस्ट' में उत्तरी अमेरिका के नर्तक-नर्तकियों ने हिस्सा लिया। बेरी ने कहा, 'वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिजॉर्ट में पहली बार दीपावली मनाना बहुत आनंददायक रहा। हमने दक्षिण एशियाई नृत्य समुदाय के साथ इस महत्वपूर्ण त्योहार की खुशी और उत्साह को साझा करके इतिहास रचा।

'पृथ्वी पर सबसे जादुई जगह' में दीपावली का जादू मनाना वास्तव में एक सपने के सच होने जैसा रहा।' बेरी ने कहा कि 'जश्न प्रोडक्शंस' दीपावली डांस फेस्ट जैसे और कार्यक्रम आयोजित कर दक्षिण एशिया की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने के लिए लोगों को एक साथ लाने के लिए उत्सुक है। डांस फेस्ट की शुरुआत 26 अक्टूबर को हुई तथा इसका समापन 28 अक्टूबर को हुआ।

डिज्नी एनिमल किंगडम थीम पार्क में आयोजित कार्यक्रम में गुजरात, पंजाब, आंध्र प्रदेश सहित भारत के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित नर्तक-नर्तकी पॉप और हिप-हॉप गीतों पर थिरकते नजर आए। विज्ञप्ति के मुताबिक, 'यह फेस्ट अपनी तरह का पहला उत्सव था, जिसने बच्चों को विश्व प्रसिद्ध मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया। इस दौरान 1,000 से अधिक अतिथियों ने दीपावली कार्यक्रम के दौरान भारतीय संगीत और वेशभूषा का लुत्फ उठाया।'

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Indian Navy: नौसेना के विमान आइएल- 38 सी ड्रैगन ने ली विदाई, 46 साल की सेवा के बाद कहा अलविदा

Viral News: मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे बेचना है’…झलका पिता का दर्द, जानिए वायरल तस्वीर में चौंकाने वाली सच्चाई

NZ vs SA: न्यूज़ीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच में कैसी होगी पिच, टीम और मैच की रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

Advertisment

Google Map Facts: बिना इंटरनेट के चलेगा Google Maps, करना होगा ये छोटा सा काम, बैटरी के साथ डेटा भी होगा सेव

World News in Hindi Florida diwali festivities Diwali festivities reverberate at walt disney worl walt disney world resort
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें