/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/पत्रकार-बृजेश-गुप्ता-की-हत्या-के-16-साल-बाद-आया-फैसला-3.webp)
हाइलाइट्स
- ग्राहकों को ₹5,000 से लेकर ₹7 लाख रुपये तक की बचत
- कारों पर ₹5,000 से ₹50,000 तक का लाभ
- रानी कार एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त बोनस
Diwali Car Offers 2025: अगर आप नई कार (Car) खरीदने की सोच रहे हैं, तो दिवाली 2025 (Diwali 2025) आपके लिए सबसे शानदार समय साबित हो सकता है। इस बार लगभग सभी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां (Automobile Companies) जबरदस्त ऑफर्स लेकर आई हैं। ग्राहकों को ₹5,000 से लेकर ₹7 लाख रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट (Cash Discount), एक्सचेंज बोनस (Exchange Bonus), कॉर्पोरेट डिस्काउंट (Corporate Discount), लॉयल्टी बोनस (Loyalty Bonus) और स्क्रैपेज बेनिफिट्स (Scrappage Benefits) जैसे ऑफर्स शामिल हैं।
Tata Motors के शानदार ऑफर्स

Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने इस बार अपनी कई पॉपुलर कारों पर छूट दी है। कंपनी की Tiago (टियागो), Tigor (टिगोर), Punch (पंच), Nexon (नेक्सॉन), Curvv (कर्व), Harrier (हैरियर) और Safari (सफारी) जैसी कारों पर ₹5,000 से ₹50,000 तक का लाभ दिया जा रहा है। ग्राहकों को पुरानी कार एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त बोनस (Bonus) भी मिल रहा है। हालांकि, नई Altroz Facelift (अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट) पर इस बार कोई ऑफर लागू नहीं किया गया है।
Kia Motors के त्योहारी ऑफर्स
Kia Motors (किआ मोटर्स) ने Sonet (सोनेट), Seltos (सेल्टोस), Carens (कैरेंस), Clavis (क्लेविस) और Carnival (कार्निवल) पर शानदार ऑफर्स दिए हैं। इन मॉडल्स पर कुल मिलाकर ₹65,000 तक की बचत की जा सकती है। साथ ही कंपनी कॉर्पोरेट डिस्काउंट (Corporate Discount) और लॉयल्टी बोनस (Loyalty Bonus) भी दे रही है।
/bansal-news/media/post_attachments/content/dam/kia2/in/en/our-vehicles/showroom/seltos-desktop.png)
Hyundai Diwali Offers 2025

Hyundai (ह्युंडई) ने लगभग हर कार पर डिस्काउंट की घोषणा की है। Grand i10 Nios (ग्रैंड आई10 निओस) से लेकर लग्जरी Ioniq 5 (आयोनिक 5) तक हर रेंज में ऑफर मौजूद हैं। Creta (क्रेटा), Verna (वर्ना), Venue (वेन्यू) और Alcazar (अलकाज़ार) पर एक्सचेंज और कैश ऑफर मिल रहा है। वहीं, Ioniq 5 (आयोनिक 5) पर ₹7 लाख तक की बचत का मौका है। साथ ही, ह्युंडई ने 15 साल पुरानी कारों पर स्क्रैपेज बेनिफिट (Scrappage Benefit) भी पेश किया है।
Honda Cars के धमाकेदार ऑफर्स
Honda Cars India (होंडा कार्स इंडिया) ने भी ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है। Amaze (अमेज़), City (सिटी) और Elevate (एलीवेट) पर ₹1.32 लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है। इनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बेनिफिट्स, कॉर्पोरेट ऑफर्स और एक्सटेंडेड वारंटी डिस्काउंट (Extended Warranty Discount) शामिल हैं। खासतौर पर City (सिटी) और Elevate (एलीवेट) पर दिए गए ऑफर्स सबसे आकर्षक हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/images/carexteriorimages/930x620/Honda/Amaze-2nd-Gen/10519/1754477167669/grille-97.jpg)
Festive Season Car Discount: GST कट और दिवाली धमाका, अब SUV खरीदना हुआ बच्चों का खेल, पाएं 1.6 लाख तक की बचत!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/पत्रकार-बृजेश-गुप्ता-की-हत्या-के-16-साल-बाद-आया-फैसला-2.webp)
GST कट (GST Cut) और फेस्टिव सीजन ऑफर्स (Festive Season Offers) के चलते इस दिवाली कार खरीदारों के लिए सुनहरा मौका है। Kia, Maruti, Nissan और Renault जैसी कंपनियां अपनी SUVs पर 1.6 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैं। शानदार फीचर्स, लग्जरी इंटीरियर और बजट-फ्रेंडली कीमतों के साथ ये गाड़ियां मिडिल क्लास परिवारों के लिए बेस्ट डील साबित हो सकती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें