Advertisment

Diwali Bhai Dooj 2025: भाईदूज पर क्या हैं तिलक लगाने के नियम, जान लें सही दिशा ताकि बनी रहे भाई की तरक्की

Diwali Bhai Dooj 2025: भाईदूज पर क्या हैं तिलक लगाने के नियम, जान लें सही दिशा ताकि बनी रहे भाई की तरक्की diwali-bhai-dooj-2025-tilak-lagane-ke-niyam-vastu-tips-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Diwali Bhai Dooj 2025: भाईदूज पर क्या हैं तिलक लगाने के नियम, जान लें सही दिशा ताकि बनी रहे भाई की तरक्की

Bhai Dooj 2025 Vastu Tips: इस बार तिथियों के बढ़ने के कारण भाईदूज 22 नहीं बल्कि 23 अक्टूबर को आएगा। अगर आप भी अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करके उनकी तरक्की चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको तिलक लगाने के वास्तु नियम (Tilak Lagane ke Vastu Niyam) भी जान लेना चाहिए।

Advertisment

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार तिलक लगाते समय भाई का चेहरा किस दिशा (Tilak ke Niyam) में होना चाहिए।

तिलक लगाने में सही वास्तु नियमों (Vastu Niyam) का पालन करते हैं तो इससे आपके भाई की तरक्की के योग बनते हैं। साथ ही आपका अपने भाइयों से संबंध मधुर भी होंगे। साथ ही ऐसा करने से उन भाइयों-बहनों को जीवन भर यम का भय नहीं रहता है।

तो चलिए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार तिलक करते समय भाई-बहिन का चेहरा किस दिशा में होना चाहिए।

Advertisment

तिलक लगाते समय भाई ​की दिशा कैसी होनी चाहिए

publive-image

होली भाईदूज (Holi Bhai Dooj Tilak Vastu Niyam) पर तिलक लगाते समय आपको ध्यान रखना है कि भाई का चेहरा उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में से किसी एक ओर हो। वहीं बहन का चेहरा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। इस दिशा में तिलक करना और करवाना बहुत शुभ माना जाता है।

मुहूर्त की बात करें तो ज्योतिषाचार्य पंडित सनत कुमार खम्परिया के अनुसार भाई दूज का तिलक किसी भी समय लगाया जा सकता है।

भाई का तिलक करने की विधि

आपको कोशिश करनी है कि जहां तक संभव हो होली भाई दूज (Tilak Niyam For Holi Bhai Dooj) पर भाई को सोफे और कुर्सी पर बैठाने की बजाए जमीन पर चौक बनाकर उस पर बैठाएं। ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है।

Advertisment

तिलक करने से पहले बहनें जमीन पर आटा या गोबर से चौक बना लें। चौक बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि चौक ऐसा बनाएं जिससे भाई का चेहरा उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में आए।

बहन का चेहरा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर हो। इसके बाद चौक पर लकड़ी का पाटा रखकर उस पर भाई को बिठएं।

फिर बहनें खुद भी किसी आसन या पाटे पर बैठें और भाई के माथे पर तिलक लगाएं।

Advertisment

भाई के हाथ में कलावा बांधकर दीपक जलाकर उनकी आरती करें। मिठाई खिलाकर भाई की लंबी आयु की कामना करें।

तिलक लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान

publive-image

होली भाई दूज पर भाई और बहिन दोनों को काले रंग के कपड़े पहनने से बचना होगा।

दूज पर भाई बहन को झगड़ा नहीं करना है। बल्कि आपसी प्रेम से रहना है।

अगर संभव हो सके तो तो बहनें तिलक करने से पहले तक भाई के लिए व्रत रखें। भाई का ​तिलक करने के बाद ही कुछ खाएं।

भाई जो कुछ भी गिफ्ट करे, उस उपहार का निरादर न करें। बल्कि उसे प्रेम से रखें।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: मेष को भाई बहिनों से मिलेगी आर्थिक मदद, वृष वाले व्यापार में रहें सावधान, मिथुन कर्क दैनिक राशिफल

tilak lagane ke niyam diwali bhai dooj 2025 vastu tips hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें