Advertisment

Diwali Bhai Dooj 2021 Tilak Tips : भाई दूज आज, इस जगह बैठकर कभी न करें तिलक

Diwali Bhai Dooj 2021 Tilak Tips : भाई दूज आज, इस जगह बैठकर कभी न करें तिलक diwali-bhai-dooj-2021-tilak-tips-bhai-dooj-today-never-do-tilak-sitting-at-this-place

author-image
Preeti Dwivedi
Diwali Bhai Dooj 2021 Tilak Tips : भाई दूज आज, इस जगह बैठकर कभी न करें तिलक

नई दिल्ली। आज यानि शनिवार Diwali Bhai Dooj 2021 Tilak Tips को भाई दूज है। इसी के साथ दीपावली के पांच  दिवसीय त्योहार की समाप्ति हो जाएगी। अब दीपावली के बाद Bhai Dooj बहनों ने भाइयों के तिलक की तैयारी पूरी कर ली है। बस आपको तिलक करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना है। अगर आप भी इन्हें ध्यान रखते हैं तो आपका अपने भाइयों से संबंध मधुर होंगे। साथ ही ऐसा करने से उन भाइयों-बहनों को जीवन भर यम का भय नहीं रहता है। आइए हम आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार तिलक करते समय भाई—बहन का चेहरा किस दिशा में होना चाहिए।

Advertisment

इस दिशा में हो भाई का चेहरा —
तिलक करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि भाई का चेहरा उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में से किसी एक ओर हो। वहीं बहन का चेहरा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। इस दिशा में तिलक करना और करवाना शुभ माना जाता है। मुहूर्त की बात करें तो ज्योतिषाचार्य पंडित सनत कुमार खम्परिया के अनुसार भाई दूज का तिलक किसी भी समय लगाया जा सकता है।

इस तरह से करें भाई का तिलक
जहां तक संभव हो कोशिश करें कि भाई दूज पर भाई सोफे और कुर्सी पर बैठने की बजाए जमीन पर चौक पर बैठै। ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है।
इसलिए तिलक करने से पहले बहनें जमीन पर आटा या गोबर से चौक बना लें। चौक बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि चौक ऐसा बनाएं जिससे भाई का चेहरा उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में आए।
वहीं बहन का चेहरा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर हो। इसके बाद चौक पर लकड़ी का पाटा रखकर उस पर भाई को बिठायें।
फिर बहनें खुद भी किसी आसन या पाटे पर बैठें और भाई के माथे पर तिलक लगाएं।
भाई के हाथ में कलावा बांधकर दीपक जलाकर भाई की आरती करें। मिठाई खिलाकर भाई की लंबी आयु की कामना करें।

भाई को तिलक करते समय रखें इन बातों का ध्यान 

  • तिलक के समय भाई या बहन काले रंग के कपड़े न पहनें।
  • आपस में झगड़ा न करें। घर में भी शांति का माहौल बनाये रखें।
  • संभव हो तो बहनें तिलक करने से पहले तक उपवास करें। तिलक करने के बाद ही कुछ खाएं।
  • उपहार का निरादर न करें।
  • नोट — इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता।
Advertisment

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today dharam news bansal dharam news Bhai Dooj Tilak Direction Bhai Dooj Tilak Tips Diwali Bhai Dooj 2021 Tilak Direction Tilak Vastu Tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें