/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/diwali-2025-up-train-flight-tickets-lucknow-delhi-mumbai-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- दीपावली पर यूपी ट्रेनों में टिकट की मारामारी
- दिल्ली रूट में सीटें उपलब्ध, मुंबई रूट फुल
- सस्ती फ्लाइट और तत्काल कोटे से मिली राहत
Train tickets in UP: दीपावली 2025 के करीब आते ही यूपी में ट्रेनों और फ्लाइटों की बुकिंग में भीड़ और मारामारी शुरू हो गई है। खासकर लखनऊ से दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में टिकट की मांग सबसे अधिक है। हालांकि, दिल्ली रूट पर अभी भी चेयरकार में सैकड़ों सीटें खाली हैं, जबकि मुंबई रूट की ट्रेनों में सीटें लगभग फुल हैं। ऐसे में यात्रियों को विमानों के सस्ते किराए ने कुछ राहत दी है।
लखनऊ से दिल्ली रूट में सीटें उपलब्ध
दीपावली के बाद लखनऊ से दिल्ली के लिए रेगुलर ट्रेनों में कुछ वेटिंग चल रही है, लेकिन चेयरकार और स्पेशल ट्रेनों में सैकड़ों सीटें रिक्त हैं। उदाहरण के लिए:
वंदेभारत एक्सप्रेस (22425) की चेयरकार में 21 अक्टूबर को 1108, 23 अक्टूबर को 555 और 24 अक्टूबर को 942 सीटें खाली हैं। एग्जीक्यूटिव क्लास में 49, 28 और 61 सीटें उपलब्ध हैं।
शताब्दी एक्सप्रेस (12003) की चेयरकार में 21 और 22 अक्टूबर को 592 और 191 सीटें खाली हैं।
डबलडेकर एक्सप्रेस (12583) की चेयरकार में 21 अक्टूबर को 1100, 23 अक्टूबर को 993 और 24 अक्टूबर को 949 सीटें खाली हैं।
स्लीपर और थर्ड एसी में कुछ वेटिंग चल रही है। लखनऊ मेल, गोरखधाम, वैशाली, काशी विश्वनाथ, अयोध्या एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी वेटिंग बनी हुई है।
लखनऊ से मुंबई रूट में सीटें फुल
वहीं, लखनऊ से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में सीटें लगभग भर चुकी हैं।
पुष्पक एक्सप्रेस (12533) की स्लीपर में 21, 22 और 23 अक्टूबर को 43, 25, 32 वेटिंग है। थर्ड एसी में पांच, तीन और 14 वेटिंग है।
गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर में 54, 60, 19 वेटिंग है। थर्ड एसी में सीटें रिक्त हैं।
कुशीनगर एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, सीतापुर एलटीटी एक्सप्रेस, उद्योगनगरी एक्सप्रेस में भी वेटिंग जारी है।
दीपावली 2025 के करीब आते ही यूपी में ट्रेनों और फ्लाइटों की बुकिंग में भीड़ और मारामारी शुरू हो गई है। खासकर लखनऊ से दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में टिकट की मांग सबसे अधिक है। हालांकि, दिल्ली रूट पर अभी भी चेयरकार में सैकड़ों सीटें खाली हैं, जबकि मुंबई रूट की ट्रेनों में सीटें लगभग फुल हैं। ऐसे में यात्रियों को विमानों के सस्ते किराए ने कुछ राहत दी है।
फ्लाइट बुकिंग में तेजी, सस्ते टिकट से राहत
यात्रियों को विमानों के सस्ते किराए ने काफी राहत दी है।
लखनऊ-नई दिल्ली: इंडिगो 4099 रुपये, एयर इंडिया 4211 रुपये।
लखनऊ-मुम्बई: अकासा एयर 4196 रुपये, इंडिगो 4199 रुपये, एयर इंडिया एक्सप्रेस 4349 रुपये।
लखनऊ-बंगलुरु: अकासा एयर 5480 रुपये, एयर इंडिया एक्सप्रेस 5868 रुपये, इंडिगो 6240 रुपये।
लखनऊ-हैदराबाद: इंडिगो 6497 रुपये, एयर इंडिया एक्सप्रेस 6498 रुपये।
तत्काल कोटे की 6500 सीटें दे सकती हैं राहत
दशहरा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए 6500 सीटें तत्काल कोटे में उपलब्ध रहेंगी।
लखनऊ से दिल्ली रूट पर 2800 सीटें।
मुंबई रूट पर 2200 सीटें।
हावड़ा रूट पर 1500 सीटें।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे तत्काल कोटे की सीटों की बुकिंग यात्रा से एक दिन पहले करवा लें।
पूजा स्पेशल ट्रेनें भी रही चुनौती
पूजा स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिए चल रही हैं, लेकिन कई ट्रेनों में एसी कूलिंग की समस्या और लेटलतीफी यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनी।
नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन (02564) में थर्ड एसी बी-6 बोगी में कूलिंग ठप।
लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15011) और पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस (15010) में भी एसी की शिकायतें।
यात्रियों को विमानों के सस्ते किराए ने काफी राहत दी है।
लखनऊ-नई दिल्ली: इंडिगो 4099 रुपये, एयर इंडिया 4211 रुपये।
लखनऊ-मुम्बई: अकासा एयर 4196 रुपये, इंडिगो 4199 रुपये, एयर इंडिया एक्सप्रेस 4349 रुपये।
लखनऊ-बंगलुरु: अकासा एयर 5480 रुपये, एयर इंडिया एक्सप्रेस 5868 रुपये, इंडिगो 6240 रुपये।
लखनऊ-हैदराबाद: इंडिगो 6497 रुपये, एयर इंडिया एक्सप्रेस 6498 रुपये।
Helpline Number Fraud: भूलकर भी इन नंबरों पर न करें कॉल, एक चूक और मिनटों में खाली हो जाएगा खाता, ऐसे करें बचाव
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/call-poster.webp)
डिजिटल युग में जहां हर समस्या का समाधान ऑनलाइन खोजा जाता है, वहीं साइबर ठगों ने भी इस आदत को हथियार बना लिया है। एक गलत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना आपके बैंक अकाउंट को मिनटों में खाली कर सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें