/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ST1LfPks-nkjoj-9.webp)
Diwali Photo Editing: अगर इस दिवाली आपकी फोटो या सेल्फी चमक और प्रोफेशनल लुक नहीं ला पा रही, तो चिंता मत कीजिए। Google Gemini Nano Banana AI की मदद से आप सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स डालकर अपनी फोटो को सिनेमैटिक, क्लियर और रंगीन बना सकते हैं।
इस AI टूल की खासियत यह है कि आपको जटिल स्लाइडर्स या लेयर्स के साथ काम करने की जरूरत नहीं। बस कमांड डालें और AI फोटो के दियों, रंगोली, पटाखों और परिवार के सदस्यों को पहचानकर टारगेटेड एडिट करता है। नीचे दिए गए 7 पॉपुलर Prompts की मदद से आप अपनी दिवाली फोटो को तुरंत प्रोफेशनल टच दे सकते हैं:
दियों और लाइट्स का ग्लो बढ़ाएं
Enhance the glow from the diyas and fairy lights, and make the flame color warmer.” इससे फोटो में माहौल जीवंत दिखेगा और बाकी फ्रेम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
रंगोली के रंग उभारें
Prompt:
Increase the color vibrancy of the rangoli patterns while keeping the floor color natural.” सिर्फ रंगोली के पैटर्न चमकेंगे, फर्श का रंग वैसा का वैसा रहेगा।
इंडोर पोर्ट्रेट में गहराई लाएं
Prompt:
“Apply a subtle bokeh effect to the background to make the family portrait stand out.”चेहरे सामने आएंगे और बैकग्राउंड धीरे-धीरे ब्लर होगा।
आतिशबाजी में हल्की लाइट ट्रेल जोड़ें
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/10/Diwali-phone1-4-2025-10-297126e3e74ac21cd9233585209b5b13.jpg)
Prompt:
“Analyze the fireworks in this photo and add subtle light trails to the brightest points.”फोटो में मूवमेंट और त्योहार का ड्रामा बढ़ जाएगा।
पटाखों का धुआं हटाएं
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/10/Diwali-phone1-3-2025-10-226f77d5efc90073956c7e58f208d34a.jpg)
Prompt:
Remove the smoke haze from this firecracker photo and increase the overall clarity.”धुंध साफ होगी और फोटो क्लीन और शार्प लगेगी।
फैमिली पोर्ट्रेट में चेहरे की चमक बढ़ाएं
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/10/Diwali-phone1-5-2025-10-6d609ec84189d2d4e5001145284fd344.jpg)
Prompt:
“Enhance facial brightness while keeping skin tones natural.”चेहरे रोशन दिखेंगे और त्वचा की प्राकृतिक टोन बनी रहेगी।
सजावट और लाइट्स के रंग बदलें
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/10/Diwali-phone1-1-2025-10-2d2aeb7525bd03a35d6128bb6fd59efb.jpg)
Prompt:
Adjust the colors of diyas, lanterns and fairy lights for a festive look.” फोटो में त्योहार की चमक और रंग-बिरंगी लाइट्स नजर आएंगी।
हर Prompt को अपनी फोटो के अनुसार हल्का एडजस्ट करें। Nano Banana AI हर बार फोटो की लाइट, रंग और ऑब्जेक्ट्स को ऑटोमैटिक पहचानकर एडिट करता है, जिससे आपकी दिवाली फोटो हमेशा प्रोफेशनल लगे।
ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: कन्याओं को मिश्री बांटने से बनेंगे सिंह के काम, कन्या को विदेश में नौकरी के योग, तुला वृश्चिक राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें